अज्ञात वाहन ने गायों को रौंदा, 4 की मौत: शिवपुरी के ओवरब्रिज पर हादसा; गौशाला होने के बाद भी सड़कों बैठते हैं मवेशी – Shivpuri News

अज्ञात वाहन ने गायों को रौंदा, 4 की मौत:  शिवपुरी के ओवरब्रिज पर हादसा; गौशाला होने के बाद भी सड़कों बैठते हैं मवेशी – Shivpuri News



शिवपुरी में नेशनल हाईवे-46 पर एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। बदरवास थाना क्षेत्र के सुमैला गांव के ओवर ब्रिज पर शनिवार देर रात एक अज्ञात भारी वाहन ने पांच गायों को रौंद दिया। इस हादसे में चार गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गाय गंभीर रूप से

.

सूचना मिलते ही गौसेवक मौके पर पहुंचे और घायल गाय को उपचार के लिए भेजा। स्थानीय लोगों ने मृत गायों का अंतिम संस्कार किया।

गौशाला की उपेक्षा

घटनास्थल से मात्र कुछ किलोमीटर की दूरी पर गौशाला होने के बावजूद बेसहारा मवेशियों को वहां नहीं भेजा जाता। इसके कारण मवेशी खुले में घूमते रहते हैं और अक्सर हाईवे पर पहुंच जाते हैं। बढ़ती दुर्घटनाएं कोलारस विधानसभा क्षेत्र में अब तक लगभग दो दर्जन गायें सड़क हादसों में जान गंवा चुकी हैं। कई दुर्घटनाएं वाहन चालकों द्वारा सड़क पर बैठी गायों को बचाने के प्रयास में भी हुई हैं।

प्रशासन को गौशालाओं के बेहतर संचालन और आवारा पशुओं के उचित प्रबंधन के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है। साथ ही, हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने चाहिए।

हादसे के मुख्य कारण

  • गांव की सड़कों पर कीचड़ और गंदगी
  • गायों का हाईवे की सूखी सड़क पर बैठना
  • प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करना
  • गौशाला का उचित संचालन न होना



Source link