तीनों आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर रखा है।
भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी से 21 लाख 93 हजार 868 रुपए के गबन के मामले में दो साल से फरार चल रहे तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार किया है। अनूपपुर पुलिस ने कटनी और सतना जिलों से इन आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रह
.
5 अप्रैल 2024 को कंपनी के अनूपपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर सपन रजक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी गरीब महिलाओं को पांच-पांच के समूह में लघु उद्योग शुरू करने के लिए लोन देती है। इस योजना के तहत कई महिलाओं को लोन दिया गया था।
कंपनी के कर्मचारी मनीष कुशवाहा, लखन कुमार चक्रवर्ती, अजय कुशवाहा और रजनीश कुशवाहा ने लोन लेने वाली महिलाओं से किस्त की रकम वसूली। इन लोन धारकों में शशि कचेरा, विद्या सिंह, सोमबाई, आरती वर्मा, विशाखा सोनी और रजनी निखर जैसी महिलाएं शामिल थीं।
आरोप है कि इन कर्मचारियों ने वसूली की गई रकम कंपनी की शाखा में जमा नहीं की और 21.93 लाख रुपए का गबन कर लिया। इस मामले में पुलिस ने धारा 406, 409, 420 और 34 के तहत केस दर्ज किया था।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया था। अब मनीष कुशवाहा, लखन कुमार चक्रवर्ती और अजय कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों को रिमांड पर लिया है।
बाकी आरोपी की तलाश जारी इस मामले में एक आरोपी रजनीश कुशवाहा अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। आगे की जांच जारी है।