भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ नगर में एक महिला से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि मोहल्ले के ही युवक ने महिला के घर में घुसकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया।
.
इसके बाद आरोपी वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने और परिवार को जान से मारने की धमकी दी और फिर करीब दो सालों तक महिला का यौन शोषण किया। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और धमकी की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
शादी से लौटने पर हुआ पहला वारदात पुलिस के मुताबिक, 30 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में बताया कि 23 अप्रैल 2023 को वह अपनी भतीजी की शादी में पति और बच्चों के साथ रेंमजापुरा गई थी। स्वास्थ्य खराब होने पर वह बच्चों को लेकर घर लौट आई, जबकि पति शादी में ही रुक गए।
दोपहर करीब 12 बजे वह घर पर सफाई कर रही थी, तभी मोहल्ले का हरेंद्र सिंह आर्य पुत्र रामवरन आर्य घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इस दौरान आरोपी ने मोबाइल से अश्लील वीडियो भी बना लिया।
धमकी देकर दो साल तक चलता रहा शोषण पीड़िता के अनुसार आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी तो वह वीडियो वायरल कर देगा और उसके पति व बच्चों को जान से मार देगा। डर और बदनामी के कारण वह चुप रही। आरोपी आए दिन उसके घर आकर जबरन संबंध बनाता रहा।
महिला ने बताया कि 19 जुलाई को उसके पति ग्वालियर गए हुए थे और बच्चे सो रहे थे। सुबह करीब 5 बजे आरोपी घर में घुसा और फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह मानसिक रूप से टूट गई और गुमसुम रहने लगी।
पति के पूछने पर खोला राज, FIR दर्ज शनिवार को पति ने गुमसुम रहने का कारण पूछा तो महिला ने रोते हुए पूरी घटना बता दी। इसके बाद पति उसे थाने लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने आरोपी हरेंद्र आर्य के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।