Last Updated:
Honda ने यूके में एक इलेक्ट्रिक बाइक का टीज़र जारी किया है, जो EV Fun Concept जैसी दिखती है. यह बाइक 2 सितंबर को पेश होगी. होंडा का यह पहला सोलो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट हो सकता है.

सामने आया टीजर
Honda ने हाल ही में एक टीज़र जारी किया है जिसमें एक कैमोफ्लाज टेस्ट म्यूल दिखाया गया है, जिससे पता चलता है कि बाइक अभी भी डिवेलपिंग फेज में है. टीज़र की शुरुआत इसके TFT डैश को दिखाने से होती है, इसके बाद एक वर्टिकल LED DRL – बिल्कुल EV Fun Concept की तरह. इसमें 17-इंच के पहियों के साथ एक सिंगल-साइड स्विंगआर्म देखने को मिलता है, जो 150-सेक्शन Pirelli Rosso 3 टायर्स में लिपटे हुए हैं. टीज़र में 2 सितंबर की डेट भी दिखाई गई है. अंत में, इसमें मोटर की आवाज़ का एक ऑडियो क्लिप भी है, जो कंफर्म होता है कि यह वास्तव में एक EV है.
पिछले साल EICMA में, Honda ने कहा था कि EV Fun Concept 500cc मोटरसाइकिल के बराबर है, और प्रोडक्शन मॉडल से हाई एंड परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा सकती है. हालांकि, यह जापानी निर्माता का इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में पहला प्रयास नहीं है. हाल ही में, उसने चीन में Honda E-VO लॉन्च की थी, हालांकि E-VO को लोकल ब्रांड Wuyang के साथ पार्टनरशिप में डिवेलप की गई है.
होंडा का पहला सोलो प्रोजेक्ट
यह अपकमिंग मॉडल, हालांकि, Honda का इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल क्षेत्र में पहला सोलो प्रोजेक्ट हो सकता है. हालांकि, भारत में लॉन्च की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही है, क्योंकि कंपनी वर्तमान में घरेलू बाजार में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के रोलआउट को प्रायरिटी दे रही है.