इंदौर में औसत से 7.5 इंच कम बारिश हुई: यशवंत सागर तालाब भी पूरा नहीं भरा; 3 दिन बाद नया सिस्टम होगा एक्टिव – Indore News

इंदौर में औसत से 7.5 इंच कम बारिश हुई:  यशवंत सागर तालाब भी पूरा नहीं भरा; 3 दिन बाद नया सिस्टम होगा एक्टिव – Indore News


इंदौर में इस सीजन में अब तक केवल 11.5 इंच बारिश हुई है, जबकि इस समय तक औसतन 19 इंच बारिश हो जानी चाहिए थी। यानी इंदौर में 7.5 इंच कम बारिश दर्ज की गई है।

.

हालांकि बंगाल की खाड़ी में लो-प्रेशर एरिया एक्टिव होने से 13 अगस्त से मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इससे पहले कुछ जिलों में हल्की बारिश संभव है, लेकिन इंदौर पर इसका खास असर नहीं रहेगा। फिलहाल रविवार सुबह से बादल छाए हुए हैं।

तालाबों की स्थिति चिंताजनक

कम बारिश का असर शहर के जल स्रोतों पर भी साफ नजर आ रहा है।पिछले 5 सालों की तुलना करें तो यशवंत सागर तालाब हर साल 15 अगस्त तक अपनी पूरी क्षमता (19 फीट) तक भर जाता है और 25 अगस्त के बाद इसके गेट खोलने की नौबत आती है। लेकिन इस बार इसमें अब तक केवल 12 फीट पानी भरा है।

बिलावली तालाब की स्थिति भी गंभीर है। 34 फीट क्षमता वाले इस तालाब में इस समय सिर्फ 14 फीट पानी है और इसका अधिकांश हिस्सा सूखा नजर आ रहा है। यदि 30 सितंबर तक 25–30 इंच बारिश नहीं हुई, तो यशवंत सागर और बिलावली तालाब दिसंबर से ही सूखने लगेंगे।

इन दिनों दिन का तापमान औसतन 3 डिग्री अधिक बना हुआ है। शनिवार को अधिकतम तापमान 30.9°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं रात का तापमान 22.6°C रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक है।

बारिश नहीं हुई तो घोषित हो सकती है अल्पवर्षा

साल 2000 से 2002 के बीच इंदौर में कम बारिश के चलते अल्पवर्षा घोषित की गई थी। उस दौरान बारिश का आंकड़ा 27, 30 और 31 इंच तक ही पहुंच पाया था और वह भी टुकड़ों में। इस बार भी स्थिति कुछ वैसी ही बनती नजर आ रही है। केवल 26 से 29 जुलाई के बीच पूरे शहर में एक समान बारिश हुई है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार तालाब भरने की प्राकृतिक साइकल टूट सकती है। जब औसत से अधिक बारिश होती है, तो सभी तालाब भर जाते हैं और गर्मी तक शहर को बिना दिक्कत पानी की सप्लाई मिलती है। लेकिन यदि इस बार तालाब पूरी तरह नहीं भर पाए, तो 2026 की गर्मियों तक पानी की भारी किल्लत हो सकती है।

अगले 5 दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के मुताबिक, अगले 5 दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। 13-14 अगस्त से बारिश की गतिविधि तेज होगी। हालांकि इंदौर में इसका असर सीमित ही रहेगा। इस बार इंदौर और उज्जैन संभाग में स्थिति संतोषजनक नहीं है। इंदौर संभाग के 8 में से 5 जिलों में अब तक 13 इंच से भी कम बारिश हुई है।

इंदौर में अगस्त महीने की बारिश के रिकॉर्ड

  • अगस्त में सबसे ज्यादा औसत बारिश: 28 इंच (1944)
  • 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड: 10.5 इंच (22 अगस्त 2020)
  • पिछले 10 साल में दो बार 17 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है
  • अगस्त की औसत बारिश: 10–11 इंच
  • बारिश के औसतन दिन: 12 से 13 दिन

इंदौर में एक हफ्ते का तापमान

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान बारिश (मिमी में)
1 अगस्त 29.2 (+1) 23.2 (+1)
2 अगस्त 28.8 (0) 23 (+1) 1.2
3 अगस्त 29.8 (+1) 21.7 (0) 0.6
4 अगस्त 30.2 (+2) 22.3 (0) 1.4
5 अगस्त 31.0 (+3) 21 (-1)
6 अगस्त 31.1 (+3) 22 (0)
7 अगस्त 32.2 (+4) 22.2 (0)
8 अगस्त 30.8 (+3) 22.4 (0)
9 अगस्त 30.9 (+3) 22.6°C (+1) 0.1



Source link