इंदौर में युवतियों ने रैलिंग पर बांधी राखी: यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, BRTS हटाने की उठाई मांग – Indore News

इंदौर में युवतियों ने रैलिंग पर बांधी राखी:  यूथ कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन, BRTS हटाने की उठाई मांग – Indore News


इंदौर के रसोमा चौराहे पर यूथ कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता और पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए पहुंचे और बीआरटीएस को हटाने की मांग की। इस मांग को लेकर उन्होंने बीआरटीएस पर बने बस स्टॉप के रेलिंग पर राखी बांधी।

.

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमित पटेल ने कहा कि शहर की जनता पहले ही ट्रैफिक से परेशान है। कोर्ट पहले ही बीआरटीएस को हटाने का निर्देश जारी कर चुकी है। उसमें कोई भी प्रतिक्रिया सरकार द्वारा नहीं की गई है, इसलिए यूथ कांग्रेस के साथियों व बहनों के साथ बीआरटीएस को राखी बांधी कर अनोखा प्रदर्शन किया।

बीआरटीएस हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन।

अमित पटेल ने कहा कि हमने सरकार से मांग की है कि या तो बीआरटीएस को जल्द हटाया जाए या बीआरटीएस से हमने भाई होने का फर्ज निभाने का आग्रह करते हुए अपने ऊपर से वाहनों को निकालने दे ताकि लोगों को आने-जाने में सुविधा हो सके और आम जनता का समय भी बच सके। इससे यहां ट्रैफिक की समस्या से निजात मिल सकेगा। उन्होंने सोई हुई सरकार से इसकी सुध लेने का कहा है।



Source link