इंदौर में रास्ता रोककर युवक ने मांगी इंस्टाग्राम आईडी: युवक ने किया युवती का पीछा तो थाने में दर्ज कराई FIR – Indore News

इंदौर में रास्ता रोककर युवक ने मांगी इंस्टाग्राम आईडी:  युवक ने किया युवती का पीछा तो थाने में दर्ज कराई FIR – Indore News



इंदौर के एक हॉस्टल में रहने वाली युवती का ऑफिस आने-जाने के दौरान आरोपी पीछा कर रहा था। रात में उसने हॉस्टल के बाहर रोककर इंस्टाग्राम आईडी मांगी।

.

पीड़िता के होस्टल के बाहर आरोपी खड़ा हो गया। बाद में पीड़िता ने अपने भाई को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ करने और पीछा करने के मामले में केस दर्ज किया है।

भंवरकुआ पुलिस ने निजी आफिस में काम करने वाली एक युवती की शिकायत पर आफताब खान निवासी आजाद नगर के खिलाफ एफआईआर की है। पीड़िता ने बताया कि दो तीन दिन से आफताब हॉस्टल से जूनी इंदौर ऑफिस आने जाने के दौरान उसका पीछा कर रहा था।

शुक्रवार को ऑफिस से निकलने के दौरान वह फिर से पीछे आया। हॉस्टल के पास जब पहुंची तो पीड़िता को रोका ओर अपना नाम बताते हुए इंस्टाग्राम आईडी मांगी।

पीड़िता उसकी बात का जबाव दिए बिना हॉस्टल में चली गई। इसके बाद बाहर आकर देखा तो आफताब सामने गार्डन में खड़ा था। युवती ने अपने भाई को काल कर जानकारी दी। शनिवार को इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

मेड का पीछा करने वाले युवक पर भी केस चंदन नगर पुलिस ने भी मेड का काम करने वाली युवती की शिकायत पर एक युवक नईम केस दर्ज किया है। युवती ने बताया कि वह गुमाश्ता नगर काम के लिए जा रही थी। तब रास्ते में नईम पीछा करते हुए आया।

उसे रोका तो युवती से कहने लगा कि उसे अच्छा नहीं लग रहा वह पीछा कर रहा है तो इसके बाद मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि इस पर बात कर लेना। पीड़िता ने यह बात अपने परिवार के लोगों को बताई। चंदन नगर पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है।



Source link