उमरिया के विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों ने अपना ठिकाना बना लिया है। इन हाथियों के कारण आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। शनिवार की रात को एक जंगली हाथी ने धमोखर परिक्षेत्र के जंगलों में लगभग 7 घंटे तक उत्पात मचाया।
.
हाथी ददरा टोला और मझौली में पहुंच गया। इसे देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए। हाथी ने ददरा टोला में रमेश सिंह के घर का छप्पर तोड़ दिया और वहां रखे गेहूं, धान और मक्का को खा लिया।
रात लगभग 2 बजे हाथी मझौली की ओर चला गया। वहां वह खेतों में घूमता रहा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हाथी की निगरानी शुरू कर दी। टीम और ग्रामीणों ने मिलकर सायरन बजाए और शोर मचाकर हाथी को भगाने का प्रयास किया।
सुबह लगभग 6 बजे हाथी जंगल की ओर लौट गया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की टीम अभी भी हाथी की निगरानी में जुटी हुई है। जंगली हाथियों के इस नए ठिकाने से क्षेत्र के निवासियों में चिंता बढ़ गई है, क्योंकि ये हाथी अक्सर गांवों और खेतों में घुसकर फसलों और संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।