कैंसर पीड़ित मासूम की मदद को आगे आए शिवराज: मुरैना के हर्ष के लिए कहा- मैं इलाज में योगदान दूंगा; सभी भाई-बहनें भी आगे आएं – Morena News

कैंसर पीड़ित मासूम की मदद को आगे आए शिवराज:  मुरैना के हर्ष के लिए कहा- मैं इलाज में योगदान दूंगा; सभी भाई-बहनें भी आगे आएं – Morena News


केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर संवेदनशीलता दिखाई है। उन्होंने मुरैना के कैंसर पीड़ित 12 साल के हर्ष के इलाज में योगदान देने का ऐलान किया है। साथ ही ये भी अपील की है कि बाकी लोग भी सहयोग के लिए आगे आए।

.

बता दें कि हर्ष सक्सेना नाम का ये मासूम मुरैना जिले के अंबाह विकासखंड के बिलपुर गांव का रहने वाला है। जिसे ब्लड कैंसर की बीमारी है। उसका इलाज भी चल रहा है। हर्ष के पिता की मौत भी पिछले महीने 29 जुलाई को इसी बीमारी से हुई थी। अब मां ज्योति सक्सेना उसकी देखभाल करती हैं।

रक्षाबंधन के दिन जब गांव की बहनें घर के आंगन में बैठे हर्ष को राखी बांधने आई थी तो इस दृश्य ने सबको भावुक कर दिया।

शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा

पिता को भी था ब्लड कैंसर हर्ष के पिता बंटी सक्सेना की मौत 29 जुलाई को ब्लड कैंसर से हुई थी। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मां ज्योति गृहणी हैं और इलाज के लिए कोई स्थायी साधन नहीं है। बस पुश्तैनी जमीन ही सहारा है।

रक्षाबंधन के दिन आसपास के गांवों से सैकड़ों बहनें हर्ष को राखी बांधने आईं और उसकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। यह दृश्य देखकर गांव के लोग भी भावुक हो गए।

अब मदद के लिए हाथ बढ़ने लगे भास्कर की खबर के बाद शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ कई सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों ने हर्ष के इलाज में सहयोग का आश्वासन दिया है।

यह खबर भी पढ़ें कैंसर पीड़ित मासूम को राखी बांधने पहुंचीं सैकड़ों बहनें

मुरैना के बीलपुर गांव में गुरुवार का दिन भावुक कर देने वाला था। 12 साल का हर्ष सक्सेना, जिसे ब्लड कैंसर है, घर के आंगन में बैठा था। तभी गांव की सैकड़ों बहनें राखी और मिठाई लेकर उसके घर पहुंचीं। एक-एक बहन ने हर्ष की कलाई पर राखी बांधी और भगवान से उसकी लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की प्रार्थना की। पूरी खबर पढ़ें



Source link