कोलारस के डेहरवारा में किसानों ने खुद बनाई सड़क: 61 किसानों ने जुटाए दो-दो हजार; ग्रामीण बोले- सरपंच से सांसद तक गुहार, फिर भी नहीं बनी सड़क – Shivpuri News

कोलारस के डेहरवारा में किसानों ने खुद बनाई सड़क:  61 किसानों ने जुटाए दो-दो हजार; ग्रामीण बोले- सरपंच से सांसद तक गुहार, फिर भी नहीं बनी सड़क – Shivpuri News



शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डेहरवारा से बमौर-खोंकर रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क वर्षों से बदहाल है। यह सड़क लगभग 4-5 किलोमीटर लंबी है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने सरपंच से लेकर सांसद तक अपनी समस्या बताई, लेकिन कोई सुनवाई न

.

ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने बताया कि वे कई बार सरपंच, विधायक और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से इस सड़क को ठीक कराने की मांग कर चुके हैं। लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला।

ग्रामीणों का आरोप है कि चुनाव में सड़क बनाने का वादा करने वाले जनप्रतिनिधि भाजपा या भाजपा समर्थित होने के बावजूद समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे। दो साल पहले आरईएस के माध्यम से खानापूर्ति करते हुए सिर्फ मिट्टी डाली गई थी। इससे गड्ढे भी नहीं भरे।

वीडियो में ग्रामीणों का आक्रोश साफ दिख रहा है। कई ग्रामीणों ने कहा है कि अगर अगली बार भी उनकी मांगें नहीं सुनी गईं तो वे वोट नहीं देंगे। पूर्व सरपंच बृजेश शर्मा ने बताया कि डेहरवारा से मार तक के रास्ते को सुधारने के लिए भी नेताओं से कहा गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब भी ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर अपने खर्चे पर सड़क को सुधारने का काम किया था।



Source link