Last Updated:
Virat Kohli Rohit Sharma News: विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा वनडे करियर की आखिरी सीरीज हो सकती है. दोनों टी20 और टेस्ट से पहले ही रिटायर हो चुके हैं. बीसीसीआई का कहना है कि इस समय वह कोई भी…और पढ़ें

नई दिल्ली. रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर ऐसी खबरें चल रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके इंटरनेशनल करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है. दोनों खिलाड़ी पहले ही टी20 और टेस्ट को अलविदा कह चुके हैं. दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं. लेकिन अब उनके वनडे करियर पर भी विराम लगने की अटकलें चल रही हैं. इस बीच बीसीसीआई कोई भी फैसला लेने की जल्दबाजी में नहीं है. फिलहाल उसका पूरा ध्यान टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप पर है. अगस्त में प्रस्तावित बांग्लादेश के दौरे के रद्द होने के बाद भारत का अगला वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया में 19 से 25 अक्टूबर के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की सीरीज में होगा.
बीसीसीआई कभी भी जल्दबाजी में फैसला नहीं लेता है
रोहित और विराट ने आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी खेला था
इन दोनों खिलाड़ियों ने देश के लिए आखिरी टूर्नामेंट दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी खेला था. जहां कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप लीग चरण में लक्ष्य का सफलता से पीछा करते हुए शतक जड़ा था. रोहित ने फाइनल में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी. रोहित और कोहली ने हालांकि आईपीएल के बाद कोई भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. कोहली अब लंदन में रहते हैं और उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें वो इंडोर नेट सत्र में अभ्यास करते हुए दिख रहे थे. इससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने अभ्यास करना शुरू कर दिया है.
रोहित आईपीएल के बाद ब्रेक पर थे
रोहित शर्मा आईपीएल के बाद छुट्टी पर इंग्लैंड में थे. वह हाल ही में मुंबई वापस आ चुके हैं. उम्मीद है कि वो भी कुछ ही दिनों में अभ्यास शुरू कर देंगे. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि बीसीसीआई इन दोनों खिलाड़ियों को 25 अक्टूबर को सिडनी में एक विदाई मैच खेलने का प्रस्ताव दे रहा है. बीसीसीआई के एक अंदरूनी सूत्र ने हालांकि इन खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि अभी तक इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है. विजय हजारे ट्रॉफी (राष्ट्रीय एकदिवसीय टूर्नामेंट) का आयोजन भी 24 दिसंबर से हो रहा है और उससे पहले भारतीय टीम को छह वनडे मैच खेलने है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नवंबर में घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज है.
विजय हजारे ट्रॉफी से पहले 6 वनडे खेले जाएंगे
विजय हजारे ट्रॉफी में 2-3 मैच खेल सकते हैं
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें