क्रेटा का ‘ताज’ छीनने आ रही निसान की नई एसयूवी, फीचर लोडेड 7 सीटर लाने की तैयारी

क्रेटा का ‘ताज’ छीनने आ रही निसान की नई एसयूवी, फीचर लोडेड 7 सीटर लाने की तैयारी


नई दिल्ली. निसान की नई सी-सेगमेंट एसयूवी को पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. निसान की एसयूवी, हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, फोक्सवैगन टिगुआन और नई मारुति एसयूवी जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी. 2026 के मिड तक ये एसयूवी सेल के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. यह रेनो डस्टर के बाद बाजार में आएगी.

एक्सटीरियर
स्पाई शॉट्स से कुछ डिटेल्स सामने आई हैं. सामने के स्पाई शॉट में दिखता है कि एसयूवी में प्लास्टिक व्हील आर्च, 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, स्कल्प्टेड बोनट जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार के रियर में, स्पॉइलर, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, स्कल्प्टेड टेलगेट जिसमें नंबर प्लेट हाउसिंग सेंटर में है, और रेक्टैंग्युलर टेल-लाइट्स देखी जा सकती हैं.

इंटीरियर
नई निसान एसयूवी के इंटीरियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन, माना जा रहा है कि ये एसयूवी रेनो डस्टर के साथ लेआउट, फीचर्स लिस्ट और सेफ्टी किट शेयर करेगी. स्पाई इमेज में फीचर्स या सेफ्टी किट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन ADAS सूट मिलने की संभावना पूरी है.

निसान लाइन अप में होगा शामिल
एसयूवी का 7-सीटर वर्जन निसान लाइन-अप में शामिल होगा, और यह रेनो बिगस्टर पर आधारित होगा जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए पेश किया गया है. हालांकि, निसान इंडिया के एमडी सौरभ वत्सा ने ऑटोकार इंडिया को बताया कि इसकी मिडसाइज एसयूवी का 7-सीट वेरियंट (2027 में आने वाला) सिर्फ “प्लस-2 कॉन्फ़िगरेशन” नहीं होगा, बल्कि एक बहुत अलग एसयूवी होगी. जिसे एक 7-सीटर के रूप में इंजीनियर किया जाएगा.

सीएनजी ऑप्शन भी मिलेगा
आने वाली रेनो और निसान मिडसाइज एसयूवी के पावरट्रेन ऑप्शन शेयर करने की उम्मीद है. दोनों एसयूवी शुरू में पेट्रोल से चलेंगी, हालांकि कौन सा इंजन पेश किया जाएगा, ये अभी कंफर्म नहीं है. पेट्रोल एसयूवी के लॉन्च के एक साल के भीतर डस्टर हाइब्रिड आने की उम्मीद है, जिसका मतलब है कि निसान की एसयूवी को भी बाद में पेट्रोल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलने की संभावना है. निसान की एसयूवी का एक सीएनजी वर्जन भी आने की उम्मीद है.



Source link