Last Updated:
एलन मस्क की टेस्ला दिल्ली में अपना दूसरा आउटलेट एरोसिटी के वर्ल्डमार्क 3 कॉम्प्लेक्स में खोलेगी. टेस्ला की मॉडल Y की कीमत दिल्ली में 61.06 लाख रुपये से शुरू होती है.

टेस्ला की ट्वीट
“2 दिन और – जल्द ही दिल्ली में टेस्ला से मिलें,” टेस्ला के इंडिया हैंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शनिवार को पोस्ट किया, जिसमें कुतुब मीनार और लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट के सामने इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें शामिल थीं.
ग्लोबल इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज की गाड़ियां शुरू में केवल मुंबई, गुड़गांव और दिल्ली में रजिस्ट्रेशन के लिए खुली थीं, लेकिन अब इसकी वेबसाइट दिखाती है कि खरीदार किसी भी राज्य से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. हालांकि, मुंबई, पुणे, दिल्ली और गुड़गांव में रजिस्ट्रेशन को डिलीवरी के लिए प्रायरिटी दी जाएगी. “दिल्ली में आ रहे हैं – जुड़े रहें,” टेस्ला ने इस सप्ताह की शुरुआत में X पर पोस्ट किया, जिसमें 11 अगस्त को शहर के बाजार में एंट्री की तारीख बताई गई.
टेस्ला की कीमत
कंपनी अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले एसयूवी मॉडल Y के साथ भारत में अपनी बिक्री शुरू कर रही है. दिल्ली में, मॉडल Y रियर-व्हील ड्राइव (RWD) खरीदने पर आपको 61.06 लाख रुपये खर्च करने होंगे. इस वेरिएंट की दावा की गई रेंज 500 किमी है और इसकी टॉप स्पीड 201 किमी प्रति घंटा है. लॉन्ग-रेंज RWD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत, जिसकी दावा की गई रेंज 622 किमी है, 69.14 लाख रुपये है.
गुड़गांव में ज्यादा कीमत
गुड़गांव में कीमतें राष्ट्रीय राजधानी से ज्यादा हैं. गुड़गांव में RWD की ऑन-रोड कीमत 66.76 लाख रुपये है, जबकि लॉन्ग-रेंज RWD वेरिएंट की कीमत 75.61 लाख रुपये है. जबकि मुंबई में RWD वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत दिल्ली से थोड़ी अधिक है, 61.07 लाख रुपये, लॉन्ग-रेंज वेरिएंट की कीमत दोनों शहरों में समान है.