खरगोन में श्री सिद्धनाथ और महाबलेश्वर महादेव कल (11 अगस्त) नगर भ्रमण करेंगे। इस बार यह भ्रमण महाकाल की शाही सवारी की थीम पर आधारित होगा। आयोजकों का दावा है कि इसमें 2 लाख से अधिक भक्त शामिल होंगे।
.
शिवडोला मार्ग को भगवा पताकाओं और बैनर-पोस्टर से सजाया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आसपास के जिलों सहित कुल 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कलेक्टर भव्या मित्तल ने सोमवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया है। साथ ही खरगोन तहसील की सीमावर्ती 23 शराब दुकानों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया है।
शिव डोला समिति के प्रकाश भावसार ने बताया कि उज्जैन के महाकाल की शाही सवारी की थीम पर सिद्धनाथ महादेव के साथ विभिन्न झांकियां निकलेंगी। कई प्रकार के व्यंजनों का भगवान को भोग लगाकर 80 से अधिक सेवा स्टॉल से शिव भक्तों को प्रसादी बांटी जाएगी।
एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि शिव डोला मार्ग को 8 सेक्टर में बांटकर व्यवस्था की गई है। यातायात प्रबंधन के लिए 5 अस्थाई बस स्टैंड बनाकर रूट डायवर्ट किया गया है।
कार्यक्रम सुबह 9.30 बजे महाआरती के बाद शुरू होगा। सिद्धनाथ महादेव और महाबलेश्वर पालकी में मंदिर परिसर से निकलकर रथ में विराजित होंगे। भव्य शोभायात्रा में 27 पौराणिक झांकियां, 4 अखाड़े, 10 नृत्य दल, 10 ढोल-ताशा दल, नगाड़ा दल, भजन मंडली और घुड़सवार शामिल होंगे।
ट्रेफिक प्लान में बदलाव यातायात व्यवस्था के लिए इंदौर रूट पर नवग्रह मेला मैदान, खंडवा-बुरहानपुर रोड पर प्रेसिडेंट होटल के पास, सनावद रोड पर आरटीओ परिसर और झिरन्या-भगवानपुरा रूट पर अनाज मंडी में अस्थाई बस स्टैंड बनाए गए हैं।