खरगोन में भुजरिया पर्व पर निकला चल समारोह: 5000 समाजजन हुए शामिल; विधायक ने अखाड़े में बनेट घुमाकर किया प्रदर्शन – Khargone News

खरगोन में भुजरिया पर्व पर निकला चल समारोह:  5000 समाजजन हुए शामिल; विधायक ने अखाड़े में बनेट घुमाकर किया प्रदर्शन – Khargone News


खरगोन में रविवार को भुजरिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। गडरिया मोहल्ला, पहाडसिहपुरा और दांगी मोहल्ला से शाम को 5000 से अधिक लोगों का विशाल चल समारोह निकाला गया।

.

इस अवसर पर अखाड़े में समाज के लोगों ने लाठी, बनेट और तलवार घुमाकर अपना कौशल दिखाया। कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाएं ज्वारे रूपी माता को सिर पर रखकर शामिल हुईं। मार्ग में जगह-जगह फूल बरसाकर समारोह का स्वागत किया गया।

इस आयोजन में खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष छाया जोशी, पाल समाज के बबलू पाल, सचिन पाल सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी और प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 72 वर्षीय विधायक पाटीदार ने भी अखाड़े के दौरान बनेट घुमाकर प्रदर्शन किया।

चल समारोह पाल धर्मशाला से शुरू होकर कुंदा नदी के तट तक पहुंचा। वहां सभी ने ज्वारे विसर्जन किया। इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद प्राप्त किया। भुजरिया पर्व पाल समाज का प्रमुख त्योहार है जिसे हर वर्ष परंपरागत रूप से मनाया जाता है।

देखिए तस्वीरें…



Source link