Last Updated:
Karun Nair statement about test career: करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह इस निराशाजनक दौरे को जल्द से जल्द भुलाना चाहते हैं. 8 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर…और पढ़ें

नई दिल्ली. करुण नायर को अफसोस है कि वापसी सीरीज में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं क सके. वह इंग्लैंड में मिले मौके को भुनाने में असफल रहे. इस निराशाजनक दौरे को करुण जल्दी भुलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य के लिए उन्हें रन बनाना जरूरी है. नायर ने आठ साल के अंतराल के बाद वापसी करते हुए चार टेस्ट मैच में 25 की औसत से 205 रन बनाए जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है.
‘मैंने काफी सोचा लेकिन…‘
नायर ने कहा, ‘मैंने काफी सोचा लेकिन जो हो चुका है उसे भूलकर अगले कुछ महीनों में मुझे क्या करना है इस पर ध्यान देना जरूरी है.यह मेरा ध्यान बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने के बारे में है कि मैं आगे बढ़ूं और चाहे किसी भी स्तर पर खेलूं, वहां बड़े स्कोर बनाऊं.’ नायर ने कप्तान शुभमन गिल और मुख्य कोच गौतम गंभीर की कड़ी टक्कर वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज में टीम को एकजुट रखने के लिए सराहना की.
‘शुभमन गिल का प्रोत्साहन देखने लायक था‘
‘पंत को टूटे अंगूठे के साथ बल्लेबाजी करते देखना यादगार पलों में से एक‘
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें