ग्रामीणों का कहना अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन करेंगे।
आगर मालवा के सोयत कला क्षेत्र के डोंगरगांव के फोरलेन से बायपास निकालने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को नगर बंद कर प्रदर्शन किया। उज्जैन से चवली तक बन रहे फोरलेन मार्ग से डोंगरगांव के लिए बायपास बनाने की मांग लंबे समय से चली आ रही है। लेकिन अब
.
रविवार सुबह ग्रामीणों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर शांतिपूर्ण तरीके से नगर बंद किया। डोंगरगांव में करीब 500 छोटे-बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहे। ग्रामीणों ने बायपास-बायपास और डोंगरगांव से दुर्व्यवहार नहीं चलेगा जैसे नारे लगाए।
ग्रामीणों का कहना है कि वे इस मुद्दे पर कई बार एसडीएम, कलेक्टर, NHAI, सांसद और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही बायपास की मंजूरी नहीं दी गई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचे।
थाना प्रभारी ने लिया स्थिति का जायजा नगर बंद की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामगोपाल वर्मा पुलिस बल के साथ बस स्टैंड पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हालांकि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।
ग्रामीणों की चेतावनी ग्रामीणों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि फोरलेन से डोंगरगांव को जोड़ने वाला बायपास बनना जरूरी है, ताकि गांव की यातायात और सुरक्षा की समस्याएं दूर हो सकें।