घरवालों से कहासुनी के बाद तालाब में कूदा युवक: थककर बीच तालाब में खजूर का पेड़ पकड़कर बैठा रहा; SDERF ने किया रेस्क्यू – Guna News

घरवालों से कहासुनी के बाद तालाब में कूदा युवक:  थककर बीच तालाब में खजूर का पेड़ पकड़कर बैठा रहा; SDERF ने किया रेस्क्यू – Guna News


SDERF की टीम ने युवक को रेस्क्यू किया।

गुना जिले के हरिपुर गांव स्थित तालाब में शनिवार शाम एक युवक ने गुस्से में आकर छलांग लगा दी। तैरते हुए वह तालाब के बीच तक पहुंच गया, लेकिन थकान के कारण आगे नहीं बढ़ सका और वहीं एक खजूर के पेड़ को पकड़कर बैठ गया। सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम

.

परिजनों से विवाद के बाद निकला, तालाब में कूदा

जानकारी के अनुसार, शिशुपाल यादव (35) निवासी ग्राम चारोद, का अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी नाराजगी में वह घर से निकलकर हरिपुर गांव जा पहुंचा और तालाब में कूद गया।

शिशुपाल को तैरना आता था, इसलिए वह तालाब में काफी दूर तक चला गया। लेकिन जैसे ही वह बीच में पहुंचा, थकान के कारण उसकी हालत बिगड़ने लगी। उसने तालाब में मौजूद एक खजूर के पेड़ की टहनी पकड़ ली और उसी से लटककर बैठ गया।

पेड़ पर लटका देख ग्रामीणों ने पुलिस को बताया

तालाब के किनारे मौजूद ग्रामीणों ने उसे इस हालत में देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीईआरएफ और होमगार्ड की टीम को बुलाया।

ग्रामीण बोले- मानसिक तनाव में था

ग्रामीणों ने बताया कि शिशुपाल मानसिक रूप से तनाव में था। यदि समय पर मदद नहीं मिलती तो हादसा हो सकता था। इस रेस्क्यू अभियान में एसडीईआरएफ की तेजी और सूझबूझ ने एक जीवन को बचा लिया।

जिला कमांडेंट होमगार्ड आर.के. पथरोल ने बताया-

कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही टीम को रवाना किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और शिशुपाल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। युवक की हालत स्थिर है।

QuoteImage



Source link