चौंका देगा Video! आधी रात को गधे पर उल्टा बैठकर श्मशान में घूम रहा था ये शख्स, पता चली बड़ी वजह

चौंका देगा Video! आधी रात को गधे पर उल्टा बैठकर श्मशान में घूम रहा था ये शख्स, पता चली बड़ी वजह


Last Updated:

Ajab Gajab News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक शख्स गधे पर उल्टा बैठकर आधी रात को श्मशान के चक्कर काटता दिखा. वजह भी हैरान करने वाली है…

Ujjain News: मध्य प्रदेश में कहीं ताबड़तोड़ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है तो कहीं बारिश नहीं होने से लोग परेशान हैं. वहीं, प्रदेश का एक जिला ऐसा भी है, जो अब भी अच्छी बारिश की आस में बैठा है. उज्जैन के नागदा में लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है. कई क्षेत्रों में तालाब तक सूख गए हैं. ऐसे में ग्रमीणों ने रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. दरअसल, इंद्रदेव को मनाने के लिए ग्रामीणों ने एक शख्स को गधे पर उल्टा बैठाकर आधी रात श्मशान घाट के चक्कर लगवा दिए.

दरअसल, पूरा मामला उज्जैन के उन्हेल गांव का बताया जा रहा है. यहां शनिवार देर रात ग्राम पटेल को गधे पर उल्टा बिठाकर श्मशान घाट के चक्कर लगवाए गए. ये सारी कवायद इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए की गई. ग्रामीणों ने बारिश के लिए एक टोटका किया, जिसमें ग्राम पटेल को गधे पर बैठाया गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, मंदसौर में भी अच्छी बारिश के लिए गधों को गुलाब जामुन खिलाने की परंपरा है. ग्रामीणों का मानना है कि इससे इंद्रदेव प्रसन्न होकर बारिश करते हैं.

किसान को सबसे जायदा परेशानी 
महाकाल की नगरी में अच्छी वर्षा न होने से अब केवल कुछ ही दिन का पानी गंभीर डेम मे बचा है. इससे हर कोई अच्छी बरसात की आस लगाए बैठा है. अब कई लोग पूजा-पाठ के साथ टोने-टोटके अपना रहे हैं. नागदा तहसील के उन्हेल गांव में धाकड़ समाज ने पुराने टोटकों को दोहराया, जिसमें ग्राम पटेल को आधी रात में गधे पर उल्टा बिठाकर श्मशान घाट के चक्कर लगवाए गए. मालवा क्षेत्र में बारिश की कमी से नदियां और तालाब सूखे पड़े हैं. सावन माह तक भी पर्याप्त बारिश नहीं होने से किसान चिंतित हैं.

बारिश के लिए महाकाल मंदिर में अनुष्ठान
वहीं, श्री महाकालेश्वर मंदिर में अच्छी बारिश की कामना को लेकर पर्जन्य अनुष्ठान की शुरुआत हुई. शनिवार को रक्षाबंधन पर्व के मौके पर शुरू हुए इस अनुष्ठान में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी पत्नी के साथ शामिल हुए. इस धार्मिक अनुष्ठान में 66 पुजारी शामिल हुए. मालवा क्षेत्र विशेषकर उज्जैन, इंदौर, देवास और आसपास के इलाकों में बारिश नहीं होने से किसानों और आम लोगों की चिंता बढ़ गई है. इस संकट को दूर करने और उत्तम वर्षा एवं अमृत वृष्टि की कामना के लिए महाकाल मंदिर के नंदी हाल में यह विशेष अनुष्ठान आयोजित किया गया. अनुष्ठान के दौरान महारुद्र पाठ किया गया, जो लगभग तीन घंटे तक चला.

homemadhya-pradesh

चौंका देगा Video! आधी रात को गधे पर उल्टा बैठकर श्मशान में घूम रहा था ये शख्स



Source link