छतरपुर के ओरछा रोड थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब तस्करी का खुलासा किया। पुलिस ने 90 लीटर अवैध शराब, आल्टो K10 कार और एक आरोपी को पकड़ा है। जब्त सामान की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है।
.
थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार से अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। पुलिस टीम नौगांव रोड पर पहुंची। नौगांव की ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार को सुमति अकादमी के पास रोका गया। तलाशी में 10 पेटी देशी और अंग्रेजी शराब मिली। शराब की कीमत करीब 50 हजार रुपए और कार की कीमत साढ़े पांच लाख रुपए आंकी गई।
आरोपी की पहचान राहुल राय पिता जमुना प्रसाद राय, निवासी ग्राम अचट्ट, थाना नौगांव के रूप में हुई। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया। राहुल राय पर पहले से आबकारी और सड़क दुर्घटना के तीन मामले दर्ज हैं। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देश और नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस अवैध मादक पदार्थों के संग्रह, बिक्री और परिवहन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पिछले महीनों में पुलिस ने एनडीपीएस में 78 और आबकारी में 2000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं। इस दौरान 52 क्विंटल से अधिक अफीम के पौधे, 1000 किलो से अधिक गांजा, 500 से अधिक नशीली सिरप की शीशियां, 1100 से अधिक नशीली टैबलेट, 200 से अधिक इंजेक्शन और 16000 लीटर से ज्यादा अवैध शराब जब्त की गई है।