छिंदवाड़ा में अब तक 24.1 इंच औसत बारिश: सामान्य से कम वर्षा; हर्रई में पुलिया पर बहा पानी, कई गांवों की बिजली गुल – Chhindwara News

छिंदवाड़ा में अब तक 24.1 इंच औसत बारिश:  सामान्य से कम वर्षा; हर्रई में पुलिया पर बहा पानी, कई गांवों की बिजली गुल – Chhindwara News


छिंदवाड़ा जिले में इस साल मानसून की रफ्तार अब तक धीमी ही नजर आ रही है। सामान्य औसत बारिश जहां 41.7 इंच (1059 मिमी) होनी चाहिए, वहीं अब तक केवल 24.1 इंच (612.5 मिमी) औसत वर्षा दर्ज की गई है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में भी करीब 8 इंच कम है। बीते स

.

24 घंटे में 0.5 इंच औसत बारिश

शनिवार सुबह 8 बजे तक समाप्त 24 घंटे के दौरान जिले में 0.5 इंच (13.1 मिमी) औसत वर्षा दर्ज की गई। तहसीलवार बारिश इस प्रकार रही।

  • छिंदवाड़ा – 0.18 इंच
  • मोहखेड़ – 0.20 इंच
  • तामिया – 0.90 इंच
  • अमरवाड़ा – 0.04 इंच
  • चौरई – 1.73 इंच
  • बिछुआ – 0.62 इंच
  • परासिया – 1.61 इंच
  • जुन्नारदेव – 0.06 इंच
  • चांद – 0.01 इंच
  • उमरेठ – 0.32 इंच

सीजन में सबसे ज्यादा बारिश हर्रई में, सबसे कम परासिया में

1 जून से अब तक के बारिश के आंकड़े

  • हर्रई – 34.9 इंच (887.5 मिमी)
  • तामिया – 27.0 इंच
  • उमरेठ – 26.7 इंच
  • अमरवाड़ा – 25.6 इंच
  • जुन्नारदेव – 25.4 इंच
  • चांद – 23.8 इंच
  • मोहखेड़ – 20.7 इंच
  • छिंदवाड़ा – 20.3 इंच
  • चौरई – 22.7 इंच
  • बिछुआ – 19.6 इंच
  • परासिया – 19.2 इंच

हर्रई में पुलिया पर बहा पानी, गांवों में बिजली ठप

हर्रई क्षेत्र में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद एक पुलिया के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे स्थानीय यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा। वहीं, आसपास के कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। विभाग की टीमें देर शाम तक बहाली में जुटी रहीं।

तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट

बारिश के चलते जिले के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।

बारिश के दौरान अक्सर बनते है ऐसे हालात



Source link