सीधी जिले में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर रविवार को दोपहर वाहन रैली निकाली गई। लगभग 40 किलोमीटर लंबी इस रैली में सुरक्षा नियमों का खुलेआम उल्लंघन हुआ। युवा पुलिस के सामने तलवार और फरसे लहराते रहे।
.
रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा मानकों को पूरी तरह दरकिनार किया। कई लोग हाथों में तलवार और फरसे लेकर चल रहे थे। ट्रैक्टर के बोनट पर बैठकर यात्रा करते लोग भी दिखे। डीजे वाहनों पर दर्जनों युवक चढ़कर नाच रहे थे। बाइक सवारों ने न केवल बिना हेलमेट यात्रा की, बल्कि तेज गति से रैली के साथ दौड़ते रहे।
रैली सीधी शहर के सम्राट चौराहा, गांधी चौराहा और अंबेडकर चौराहा समेत कई प्रमुख मार्गों से होते हुए टिकरी पहुंची। पूरे मार्ग पर “जय जोहार” और “जय आदिवासी जय भीम” के नारे गूंजते रहे। सैकड़ों महिलाएं और पुरुष उत्साह के साथ रैली में शामिल थे। टिकरी में इस अवसर पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इतने बड़े पैमाने पर नियमों के उल्लंघन के बावजूद यातायात पुलिस और प्रशासनिक टीम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जब इस संबंध में सीधी जिले के एडिशनल एसपी अरविंद श्रीवास्तव से बात की गई, तो उन्होंने कहा, “इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। मैं इस बारे में कोई बयान नहीं दे सकता।”
तस्वीरें देखिए…



