टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया के वनडे फॉर्मेट में कप्तान हैं. उनके टेस्ट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को इस फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है. अब एक चौंकाने वाली रिपोर्ट्स सामने आई है, जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं. दरअसल, भारतीय टेस्ट टीम के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल आगामी एशिया कप में उपकप्तान बन सकते हैं. इतना ही नहीं, उन्हें जल्द ही वनडे फॉर्मेट में भी टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 2027 वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा नहीं, बल्कि शुभमन गिल भारत की कप्तानी करने की संभावना है.
एशिया कप में गिल बनेंगे उपकप्तान!
भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद शुभमन गिल को आगामी एशिया कप 2025 के लिए भारत का टी20 टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है. बता दें कि एशिया कप 9 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सूर्यकुमार यादव टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए फिट हो जाएंगे और कमान संभालेंगे. वहीं, गिल को उनके डिप्टी बनाए जाने की संभावना है.