टेस्ट करियर बचाने की जुगत में दिग्गज, ओपन करने को भी तैयार

टेस्ट करियर बचाने की जुगत में दिग्गज, ओपन करने को भी तैयार


Last Updated:

Marnus Labuschagne eyes test comeback: मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी की बाट जोह रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि वह एशेज सीरीज के लिए टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे. उन्होंने कहा कि वह टेस्ट टी…और पढ़ें

टेस्ट करियर बचाने की जुगत में दिग्गज, ओपन करने को भी तैयारमार्नस लाबुशेन का कहना है कि वह ओपनिंग करने को भी तैयार हैं .

नई दिल्ली. मार्नस लाबुशेन को उम्मीद है कि वह एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहेंगे. लाबुशेन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस अहम सीरीज में ओपन करने के लिए भी तैयार हैं. लाबुशेन को 2019 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज में हाल ही में हुई सीरीज की शुरुआत में टेस्ट टीम से बाहर किया गया था. पिछले दो वर्षों में उनका औसत 27.82 था. इस बीच वह केवल एक शतक लगा पाए. उन्होंने टीम से बाहर किए जाने के बाद हालांकि कड़ा अभ्यास किया.

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne)  ने टीम से बाहर किए जाने के बाद अपने पहले साक्षात्कार में न्यूज कॉर्प से कहा, ‘इससे (टीम से बाहर किए जाने से) मुझे आत्मचिंतन का अवसर मिला और मीडिया का दबाव भी नहीं रहा, जो कहता था कि मार्नस को बाहर करना होगा। मैं मुझ पर संदेह करने वालों को गलत साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. लाबुशेन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में खेला था, जहां उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 17 और 22 रन बनाए थे.

गौती भाई नहीं चाहते थे, अपने फ्यूचर को लेकर करुण नायर का बयान, मैंने काफी सोचा लेकिन…

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम का प्रदर्शन हाल में अच्छा नहीं रहा और लाबुशेन का कहना है कि अगर पारी की शुरुआत करने का मतलब ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर से खेलना है तो वह यह भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा करने में खुशी होगी. अगर टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए मुझे सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करनी है तो यह ठीक है. अगर आप मुझसे पूछें कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करता हूं तो जाहिर है कि मैंने अपने पूरे करियर में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है, लेकिन अभी मैं जिस स्थिति में हूं उसे देखते हुए मेरे पास कोई विकल्प नहीं है.

अब तक 58 टेस्ट मैच खेलने वाले 31 वर्षीय लाबुशेन ने कहा, ‘मैंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पारी की शुरुआत की थी. मैंने वहां अच्छी शुरुआत की थी लेकिन उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

टेस्ट करियर बचाने की जुगत में दिग्गज, ओपन करने को भी तैयार



Source link