शिवपुरी जिले के खोड़ चौकी क्षेत्र स्थित धार्मिक स्थल देव खो पर युवकों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना की कोई भी शिकायत अभी तक पुलिस तक नहीं पहुंची है। इससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वीडियो कब का है।
.
जानकारी के अनुसार, चंदावनी गांव के पास स्थित देव खो धार्मिक स्थल पर बारिश के मौसम में झरना बहता है। यहां आसपास के क्षेत्रों से लोग नहाने आते हैं। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान चंदावनी और शाजापुर के कुछ युवकों के बीच विवाद हुआ। यह विवाद बाद में मारपीट में बदल गया।
एक ग्रामीण ने दूर खड़े होकर इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में खोड़ चौकी प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया कि उनकी चौकी में मारपीट की कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।