धोनी के उत्तराधिकारी बन सकते हैं संजू सैमसन, सपोर्ट में उतरा दिग्गज

धोनी के उत्तराधिकारी बन सकते हैं संजू सैमसन, सपोर्ट में उतरा दिग्गज


Last Updated:

संजू सैमसन के आगामी आईपीएल सीजन में दूसरी टीम की ओर से खेलने की खबर है. वह राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़कर नई फ्रेंचाइजी का दामन थाम सकते हैं. वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग में आने से संजू की जगह खतरे में है. उन्हें म…और पढ़ें

धोनी के उत्तराधिकारी बन सकते हैं संजू सैमसन, सपोर्ट में उतरा दिग्गजसंजू सैमसन सीएसके में शामिल हो सकते हैं.

नई दिल्ली. कृष्णमाचारी श्रीकांत का कहना है कि आईपीएल में सीएसके के लिए एमएस धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में संजू सैमसन बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं. संजू सैमसन के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स छोड़ने की खबर है. आईपीएल के 19वें सीजन में संजू नई फ्रेंचाइजी की ओर से चौके और छक्के लगाते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर के श्रीकांत ने संजू की जमकर तारीफ की है. श्रीकांत के मुताबिक अगर राजस्थान रॉयल्स उन्हें रिलीज करता है तो मैं उनका सीएसके में वेलकम करूंगा.

कृष्णमाचारी श्रीकांत (Kris Srikkanth) ने यूट्यूब चैनल पर कहा, एमएस धोनी 44 साल के हैं. वह अपने आखिरी आईपीएल की तरफ बढ़ रहे हैं. ऐसे में टीम को उनके विकल्प की तलाश है. मुझे लगता है कि संजू सैमसन उनके श्रेष्ठ उत्तराधिकारी हो सकते हैं.’ उन्होंने कहा कि संजू सैमसन (Sanju Samson) तमिलनाडु में बेहद लोकप्रिय हैं. कौशल और ब्रांड वैल्यू के मामले में भी वह काफी आगे हैं. ऐसे में वह धोनी के विकल्प के रूप में उपयुक्त हैं. अगर आरआर उन्हें रिलीज करती है, तो सीएसके (CSK) के लिए मैं उनका समर्थन करूंगा.

Australia vs South Africa: लगातार नौवीं जीत…ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगाया जीत का ‘सिक्सर’

रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स से उन्हें रिलीज या ट्रेड करने का आग्रह किया है. आरआर की तरफ से फिलहाल इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है. आरआर के साथ सैमसन की यह दूसरी पारी थी. पहले 2013 से 2015 तक इस टीम के साथ थे. दूसरी पारी में 2018 से वह आरआर के साथ जुड़े हैं और 2022 से टीम की कमान संभाल रहे हैं. सैमसन कप्तानी, विकेटकीपिंग और बतौर ओपनर एक बेहतरीन विकल्प हैं. तीनों ही भूमिकाओं में खुद को साबित कर चुके हैं. धोनी के बाद सीएसके को एक ऐसा चेहरा चाहिए जो तीनों भूमिकाओं में परफेक्ट हो. ऐसे में अगर आरआर रिलीज करती है तो सीएसके सैमसन को शामिल करने के लिए प्रयास कर सकती है.

सैमसन एक विस्फोटक सलामी बल्लेबाज हैं और तेज गेंदबाजों के साथ-साथ स्पिनर्स को भी अच्छा खेलते हैं. बतौर बल्लेबाज उनका आईपीएल करियर शानदार रहा है. 30 साल के संजू ने 176 मैचों की 172 पारियों में 3 शतक और 26 अर्धशतक लगाते हुए 4,704 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

धोनी के उत्तराधिकारी बन सकते हैं संजू सैमसन, सपोर्ट में उतरा दिग्गज



Source link