नर्मदापुरम-इटारसी विधानसभा में शराब की होम डिलीवरी: विधानसभा में विधायक डॉ सीताशरण बोले- शराब से पारिवारिक विवाद और अपराध बढ़े – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम-इटारसी विधानसभा में शराब की होम डिलीवरी:  विधानसभा में विधायक डॉ सीताशरण बोले- शराब से पारिवारिक विवाद और अपराध बढ़े – narmadapuram (hoshangabad) News


देवामाई के पास खाली टप में शराब का स्टॉक रखते है। जैसे ही कोई शराब खरीदने आता, सामने पान के टप के पास खड़े युवक खाली टप से शराब निकलकर देते है। खंडर सरकारी आवास में शराब के बड़ा स्टॉक भी रखा हुआ है।

नर्मदापुरम-इटारसी विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह बिक रही अवैध शराब और शराब की होम डिलेवरी का मुद्दा मप्र विधानसभा में गूंज उठा। क्षेत्रीय विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीताशरन शर्मा ने शून्यकाल में अवैध शराब की बिक्री और होम डिलेवरी का मुद्दा

.

इसका वीडियो रविवार को विधायक डॉक्टर सीताशरन शर्मा के सोशल मीडिया पेज पर शेयर हुआ।

विधानसभा में विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि नर्मदापुरम, इटारसी और आसपास के ग्रामीण इलाकों में खुले स्थानों पर बड़े पैमाने पर अवैध शराब बेची जा रही है। यहां तक कि इसे घर-घर पहुंचाया जा रहा है।

सामाजिक संगठनों और नागरिकों की लगातार शिकायतों के बावजूद इस गोरखधंधे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध शराब का यह कारोबार न केवल कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहा है, बल्कि युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। गांव-गांव में शराब के सेवन से पारिवारिक विवाद, हिंसा और अपराध की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।

विधायक डॉक्टर सीताशरन शर्मा विधानसभा में सवाल उठाएं।

डॉ. शर्मा ने सरकार से मांग की पूरे क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अवैध शराब बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाए। इसमें शामिल माफिया और उनके संरक्षणकर्ताओं के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए, ताकि जनता का विश्वास बहाल हो सके।

राज्यसभा सांसद और विधायक पहले भी उठा चुके आवाज अवैध शराब की बिक्री, तस्करी के खिलाफ पहले भी राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉक्टर सीताशरन शर्मा आवाज उठा चुके है। लेकिन इस पर कोई ज्यादा असर नहीं दिख रहा है।

प्रतिबंध के बावजूद जगह-जगह बिक रही अवैध शराब नर्मदा नदी के किनारे से 5 किमी के दायरे में शराब बिक्री पर प्रतिबंध है। 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा की थी। तभी से नर्मदापुरम शहर से बाहर शराब की दुकानें है। बावजूद नर्मदापुरम शहर में जगह शराब बिक रही है। जिसमें सब्जी मंडी में एक टप, एक घर तक, देवा माई के पास पान के भंगार खाली टप से, दशहरा मैदान के पास, हरियाली चौक, मालाखेड़ी पेट्रोल पंप के पास, रसूलिया गीता भवन के पास, एसपीएम गेट नंबर 4 क्षेत्र, पंखी तिराहा समेत अन्य स्थान है।

जहां शराब आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इन स्थानों के नामों को विधायक आबकारी और पुलिस को पूर्व में दें चुके है। शराब बेचने वाले माफिया बारकोड तक लगाकर ऑनलाइन पेमेंट भी ले लेते है। आबकारी और पुलिस कार्रवाई तो करती है, पर वो उससे कई ज्यादा शराब की खपत माफिया शहर में करते है।

जनता ने सराहना, बिल्डर ने लोकायुक्त जांच की मांग की विधायक द्वारा उठाएं इस मुद्दे की जनता के साथ बिल्डर भी सराहना कर रहे। बिल्डर, पार्षद पति लक्ष्मण बैस ने कहा शराब, नशा सामाजिक एक बड़ी बुराई है। इसलिए हम इस बुराई के खिलाफ है। अवैध शराब बिक्री आबकारी और पुलिस विभाग के सहयोग के बिना संभव नहीं है, इसलिए ऐसे अधिकारियों की, जो कि अवैध शराब बिक्री में पैसे लें कर सहयोग कर रहें है। उनकी आय से अधिक संपत्ति की जांच लोकायुक्त द्वारा होनी चाहिए।



Source link