प्राइवेट नौकरी: IDFC FIRST Bank में बैंकर के लिए वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन दिल्ली

प्राइवेट नौकरी:  IDFC FIRST Bank में बैंकर के लिए वैकेंसी; ग्रेजुएट्स को मौका, जॉब लोकेशन दिल्ली


  • Hindi News
  • Career
  • Vacancy For Banker In IDFC FIRST Bank; Opportunity For Graduates, Job Location Delhi

5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

IDFC FIRST Bank ने बैंकर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर हाई क्वालिटी क्लाइंट सर्विस और कस्टमर रिटेंशन की जिम्मेदारी होगी।

डिपार्टमेंट:

रिटेल, ब्रांच बैंकिंग

रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • डेली कस्टमर इंगेजमेंट के लिए कस्टमर पोर्टफोलियो CA/SA/TD बिल्ड करना।
  • बिजनेस टारगेट असाइन करना और उन्हें समय पर पूरा करना।
  • क्लाइंट्स की जरूरत के मुताबिक प्रोडक्ट्स सर्विस प्रोवाइड करवाना और उनके सॉल्यूशन देना।
  • मौजूदा कस्टमर्स को बिजनेस में इनवॉल्व करना।
  • कस्टमर फोकस्ड अप्रोच रखना और सभी समस्याओं को तुरंत रिजॉल्व करना।
  • क्लाइंट रिलेशनशिप मैनेजमेंट और रिटेल बैंकिंग से जुड़े ऑपरेशन्स पूरे करना।
  • ऑडिट रिपोर्ट तैयार करना और उस पर काम करना।

सेकेंडरी रिस्पॉन्सिबिलिटी :

  • ऑडिट करना और इंटरनल, एक्सटर्नल नियमों को तय करना और काम करना।
  • उनकी पसंद का बैंकिंग पार्टनर बनने के लिए बेहतर कस्टमर सर्विस देना।

सक्सेस मैट्रिक्स :

CA/SA/TD बिल्ड अप, कस्टमर वॉलेट, प्रोडक्ट क्रॉस सेल टारगेट और परफॉर्मेंस स्कोर कार्ड।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी भी स्ट्रीम में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरियंस :

  • इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट के बैंकिंग में 6+ साल तक का एक्सपीरियंस होना चाहिए।

सैलरी स्ट्रक्चर :

  • अलग-अलग सेक्‍टर्स की जॉब सैलरी बताने वाली वेबसाइट एंबीशन बॉक्स (AmbitionBox) के मुताबिक IDFC First Bank में बैंकर की सलाना सैलरी 4.4 लाख से 8.6 लाख रुपए तक हो सकती है।

जॉब लोकेशन :

इस पोस्ट की जॉब लोकेशन नई दिल्ली है।

अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक:

आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Apply Now

कंपनी IDFC फर्स्ट बैंक:

IDFC फर्स्ट बैंक (पूर्व में IDFC बैंक) एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है। ये 18 दिसंबर, 2018 को इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी और कैपिटल फर्स्ट, नॉन-बैंक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के मर्ज से बना है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई है।

——————

प्राइवेट नौकरी की ये खबर भी पढ़ें….

H&M में डिपार्टमेंट मैनेजर की वैकेंसी; जॉब लोकेशन जोधपुर, एनुअल सैलरी 9 लाख तक

H&M ने यूपी लोकेशन के लिए डिपार्टमेंट मैनेजर की पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट को सेल्स और प्रॉफिट से रिलेटेड सभी गोल्स को पूरा करना होगा। पूरी खबर पढ़ें…

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 475 पदों पर निकली भर्ती; सैलरी 60 हजार, बिना एग्जाम के सिलेक्शन

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार IOCL की ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com या अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link