बंदरिया नदी उफान पर, रपटा पुल डूबा, रक्षाबंधन मना घर लौट रहे लोग फंसे

बंदरिया नदी उफान पर, रपटा पुल डूबा, रक्षाबंधन मना घर लौट रहे लोग फंसे


रिपोर्ट- अजहर खान, सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी के छपारा विकासखंड क्षेत्र में तेज बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं. तुलफ रैय्यत के पास बंदरिया नदी में अचानक आई बाढ़ से कई लोग नदी के किनारे फंस गए. ये सभी लोग रक्षाबंधन का त्योहार मनाने के बाद अपने घर लौट रहे थे. तभी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से रपटा पुल पानी में डूब गया और लोग नदी के रपटे के किनारे में फंस गए. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच लोगों को नदी पार करने से रोका. फिलहाल नदी का जलस्तर कम होने के बाद रपटे पर आवागमन शुरू होने की बात कही जा रही है.



Source link