बड़वानी में 10 दिन बाद हुई बारिश,: जिले में 1 जून से अब तक पिछले साल से 4 इंच कम 11.5 इंच पानी गिरा – Barwani News

बड़वानी में 10 दिन बाद हुई बारिश,:  जिले में 1 जून से अब तक पिछले साल से 4 इंच कम 11.5 इंच पानी गिरा – Barwani News



बड़वानी में पिछले 10 दिनों से बारिश नहीं होने के कारण फसलें सूखने लगी थीं। इससे किसान परेशान थे। शनिवार शाम से मौसम में बदलाव आया और क्षेत्र के कई गांवों में रुक-रुक कर बारिश शुरू हुई।

.

रविवार सुबह मौसम साफ था। लेकिन दोपहर 1 बजे के बाद फिर मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। बड़वानी जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय तक तेज बारिश हुई। इसके बाद रिमझिम बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। इससे मौसम में ठंडक घुल गई है।

बारिश का सिलसिला अभी तक जारी

पिछले साल के मुकाबले इस बार कम बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल जुलाई में ही मानसून की पहली बारिश से क्षेत्र के छोटे-बड़े जलाशय पानी से लबालब भर गए थे। इस साल सावन का महीना भी सूखा सा बीत गया। अगस्त का एक सप्ताह बीत चुका है। लेकिन पहाड़ी क्षेत्र के झरने और तालाब अभी भी खाली हैं।

जिले में अब तक 11.5 बारिश

भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में इस साल 1 जून से अब तक औसत 11.50 इंच पानी गिरा है। पिछले साल इसी अवधि में वर्षा का आंकड़ा 15.84 इंच तक पहुंच गया था।

बड़वानी मुख्यालय में सबसे ज्यादा 7.62 इंच बारिश

जिले के विभिन्न क्षेत्रों में इस वर्ष की वर्षा का आंकड़ा इस प्रकार है – बड़वानी में 7.62 इंच, पाटी में 6.66 इंच, अंजड़ में 7.5 इंच, ठीकरी में 14.97 इंच, राजपुर में 9.09 इंच, सेंधवा में 11.31 इंच, चाचरियापाटी में 15.31 इंच, वरला में 0.138 इंच, पानसेमल में 11.41 इंच और निवाली में 15.46 इंच।



Source link