ब्रजधाम यात्रा के लिए 51 यात्रियों का किया चयन – shajapur (MP) News

ब्रजधाम यात्रा के लिए 51 यात्रियों का किया चयन – shajapur (MP) News



शाजापुर | प्रतिवर्ष निकलने वाली नि:शुल्क दशमी यात्रा के लिए गत दिवस बेरछा के राम मंदिर में बैठकर राधा कृष्ण भक्त मंडल के सदस्यों द्वारा 51 यात्रियों का चयन किया गया। उक्त यात्रा 10 दिसंबर को रवाना होकर 13 दिसंबर को वापस आएगी। यात्रा के दौरान सभी यात्

.

इस दौरान राम मंदिर में बैठकर सभी लोगों ने यात्रियों के लॉटरी सिस्टम से चयन किया। यात्रा में सभी निराश्रित लोगों का चयन किया। इस दौरान राधे कृष्णा भक्त मंडल के उमेश सोनी, विजय नाहर गोपाल चौरसिया, किशोर जैन, रवि जैन, राकेश नाहर, संतोष जैन, पारस सोलंकी, संजय जैन, कैलाश जैन, दिलीप बाफना, अशोक नाहर, लोकेश नागर, धर्मेंद्र जैन, दिलीप जैन आदि सदस्य उपस्थित थे। समिति सदस्य ड्रॉ करते हुए।



Source link