बैतूल में भुजलिया पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय बजरंग व्यायामशाला द्वारा 143वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता रविवार को पशु बाजार मैदान, सदर बैतूल में हुई।
.
इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र के अचलपुर और मध्य प्रदेश के खंडवा, इंदौर, सोहागपुर, नर्मदापुरम, बुधनी, सीहोर, छिंदवाड़ा, बैतूल सहित कुल 15 जिलों से 150 पहलवानों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्गों में आयोजित की गई। पहला वर्ग 0 से 55 वर्ष, दूसरा 55 से 70 वर्ष और तीसरा 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के पहलवानों के लिए था।
विजेता पहलवान को 8,500 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा अन्य पहलवानों को कुल 1 लाख 20 हजार रुपए के सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री डी.डी. और भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद बैतूल की अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने की। भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा भी इस अवसर पर मौजूद थे।
प्रतियोगिता के उस्ताद गुरु शंकर पहलवान रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मूलचंद यादव ने सभी अतिथियों और पहलवानों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के परिणाम देर शाम तक आने की उम्मीद थी।