भोपाल में रविवार को ‘राइड फॉर प्राइड-घर-घर तिरंगा मेरी शान तिरंगा’ निकली। स्पोर्ट प्रमोटर कल्चरल ग्रुप, जिला पुरातत्व टूरिज्म सांस्कृतिक परिषद भोपाल के अंतर्गत खेल एवं युवक कल्याण विभाग और पर्यटन बोर्ड ने यह साइकिल रैली निकाली। इस दौरान 500 से ज्यादा
.
ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी भोपाल, भोजपुर क्लब एवं भोपाल के विभिन्न साइकिल ग्रुप के सहयोग से यह रैली निकाली गई। राइडर्स और लोगों ने जुंबा किया। वहीं, ‘रंग दे बसंती चोला’…, ‘ये देश है वीर जवानों का’… जैसे देशभक्ति गीतों पर डांस भी किया। साइकिल राइड भोजपुर क्लब से प्रारंभ होकर बोर्ड क्लब पर समाप्त हुई। रैली प्रारंभ से पहले भोपाल के सभी साइकिल राइडर ग्रुप का सम्मान किया गया।
बोर्ड क्लब पर जुंबा भी हुआ।।
यहां से गुजरी रैली रैली न्यू मार्केट समेत कई रास्तों से होती हुई बोर्ड क्लब पर पहुंची। इंदिरा मानव संग्रहालय के संचालक अमिताभ पांडेय, ग्लोबल स्किल्स यूनिवर्सिटी भोपाल के सिद्धार्थ चतुर्वेदी, पोस्टल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर पवन कुमार डालमिया, भोजपुर क्लब के अध्यक्ष संजय गुप्ता, जिला पुरातत्व टूरिज्म सांस्कृतिक परिषद् के संयुक्त सचिव संदीप कुमार श्रीवास्तव, स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के सचिव सूरज बागजई, टूरिज्म बोर्ड के ज्वाइंट डायरेक्टर केके सिंह, कार्यक्रम प्रभारी मुकेश शर्मा, एंकर विकास यादव आदि भी मौजूद थे।