बकस्वाहा में कुशवाहा समाज संगठन द्वारा भगवान लव-कुश जयंती एवं सम्राट अशोक वर्षोत्सव का आयोजन इस वर्ष भी उत्साह और श्रद्धा के साथ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम सोमवार, 11 अगस्त को मठ धाम बकस्वाहा से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर श्री शिवजी, सम्राट अशोक महान
.
कार्यक्रम की मुख्य शोभायात्रा मठ धाम बकस्वाहा से दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी। इसमें भगवान श्री लवकुश की झांकी नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मठ धाम पहुंचेगी। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े, संकीर्तन मंडलियां और सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।
कार्यक्रम के विशेष आकर्षण में श्री लक्ष्मण कुटी, दमोह से महंत श्री राघवेन्द्र गिरी जी महाराज का सान्निध्य मिलेगा। साथ ही श्रीधाम वृन्दावन से परम पूज्य 1008 श्री स्वामी महंत श्री किशोरदास देव जी महाराज (शिष्य श्री गोरेलाल जी कुज) भी उपस्थित रहेंगे। शोभायात्रा के बाद मठ धाम बकस्वाहा में प्रसादी वितरण एवं समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। आयोजकों ने नगर के सभी नागरिकों और स्वजातीय बंधुओं से परिवार सहित अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।
कार्यक्रम को लेकर बकस्वाहा में कुशवाहा समाज संगठन की बैठक हुई।