Last Updated:
Hyundai Motor India ने 2030 तक 26 नए मॉडल्स लॉन्च करने की योजना बनाई है, जिसमें ICE, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं. Hyundai Bayon कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर 2026 के मिड तक पेश किया जाएगा.

नया पेट्रोल इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Hyundai Bayon ब्रांड का पहला मॉडल होगा जिसमें नया लोकली डिवेलप्ड 1.2L TGDi पेट्रोल इंजन होगा. कहा जा रहा है कि यह नया इंजन Venue के 1.0L पेट्रोल इंजन से बेहतर टॉर्क और ड्राइवबिलिटी देगा, जो 120bhp की मैक्सिमम पावर और 172Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है. यह Creta के 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन से भी ज्यादा कॉम्पैक्ट और किफायती होगा, जो 160bhp की मैक्सिमम पावर और 253Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है.
भारत में Bayon के साथ डेब्यू करने वाला नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन Hyundai के फ्यूचर के हाइब्रिड और कॉम्पैक्ट मॉडल्स के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा, जिनकी कीमत 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच होगी. यह अपकमिंग CAFÉ 3 और BS7 एमिशन स्टैंडर्ड्स को पूरा करेगा. Hyundai Bayon 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा. अफवाहों के अनुसार, वेरिएंट और एप्लिकेशन के आधार पर, इसे भारत में DCT या eCVT ट्रांसमिशन मिल सकता है.
प्रीमियम फीचर्स
नया Hyundai Bayon कई फीचर्स के साथ आएगा, जिसमें 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर Bose साउंड सिस्टम, चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जिंग, एंबियंट लाइटिंग, फास्ट-चार्जिंग USB Type-C पोर्ट्स, OTA अपडेट्स, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), स्प्लिट पैटर्न के साथ LED हेडलैम्प्स, बोनट पर LED स्ट्रिप, ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग, हनीकॉम्ब पैटर्न के साथ एयर डैम और सिल्वर ट्रिम, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय और LED स्ट्रिप के माध्यम से जुड़े बूमरैंग-आकार के टेललैम्प्स शामिल हैं.