मृतक युवक का नाम सचिन विश्वकर्मा है।
इंदौर के तेजाजी नगर में रहने वाले एक युवक ने शनिवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय वह घर पर अकेला था। बड़ा भाई काम से बाहर गया हुआ था। वापस लौटने पर उसे घटना की जानकारी मिली। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
.
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सचिन (18) पुत्र रामलाल विश्वकर्मा के रूप में हुई। उसका भाई मनीष जब रात में घर पहुंचा तो उसने सचिन को फंदे पर लटका देखा। इसके बाद आसपास के लोगों को सूचना दी गई। सचिन को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां मामा के घर गई थी
शनिवार को सचिन घर पर अकेला था। दिन में वह दोस्तों के साथ घूम रहा था, लेकिन देर शाम से बाहर नहीं निकला। उसकी मां अपने मामा को राखी बांधने चापड़ा गई हुई थी, जबकि बड़ा भाई मनीष, जो ठेकेदारी का काम करता है, अपने काम से बाहर था।
सचिन के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने रात में उसका मोबाइल भी जांचा, लेकिन उसमें भी कोई अहम जानकारी नहीं मिली। सचिन फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा था और उसने कई साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। पुलिस के अनुसार, यह पता लगाया जा रहा है कि आखिरी बार सचिन ने मोबाइल पर किससे बात की थी। फिलहाल मामला जांच में है।