राजगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट से दो दुकानें राख: छत की चद्दरें खेतों में गिरीं; पास के स्कूल में छुट्टी होने से टला बड़ा हादसा – rajgarh (MP) News

राजगढ़ में सिलेंडर ब्लास्ट से दो दुकानें राख:  छत की चद्दरें खेतों में गिरीं; पास के स्कूल में छुट्टी होने से टला बड़ा हादसा – rajgarh (MP) News


राजगढ़ के गागोरनी गांव में शनिवार शाम हुए सिलेंडर ब्लास्ट ने पूरे इलाके को दहला दिया। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि लोग घर छोड़कर भाग गए। दो दुकानें राख में बदल गईं, छत की लोहे की चद्दरें खेतों में जा गिरीं और पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई।

.

ब्लास्ट की घटना के एक दिन बाद दैनिक भास्कर टीम मौके पर पहुंची हालात देखे। इस दौरान पता चला कि यह घटना किसी और दिन हुई होती तो बढ़ा नुकसान हो सकता था, क्योंकि कुछ ही कदमों की दूरी पर यहां स्कूल संचालित होता है। पढ़िए रिपोर्ट…

पहले देखिए हादसे से जुड़ी तीन तस्वीरें…

धमके की आवाज से लोग दहशत में आ गए और जान बचाने भागने लगे।

ब्लास्ट होने से आग की लपटें 100 फीट ऊपर तक उठीं।

ब्लास्ट होने से आग की लपटें 100 फीट ऊपर तक उठीं।

धमाके में दोनों दुकानों के बीच का पार्टीशन पूरी तरह उड़ गया है।

धमाके में दोनों दुकानों के बीच का पार्टीशन पूरी तरह उड़ गया है।

लोहे की चद्दरें उखड़कर खेतों तक जा गिरीं भास्कर टीम गागोरनी गांव पहुंची तो बस स्टैंड के पास लोगों में एक दिन पहले हुई घटना को लेकर दहशत साफ दिखाई दे रही थी। दो दुकानें राख के ढेर में बदल चुकी थीं। पहचानना मुश्किल था कि यहां कभी दुकानें थीं। जली हुई दुकानों के अंदर का मंजर डराने वाला था। छत की लोहे की चद्दरें उखड़कर खेतों तक जा गिरीं।

गेट का भारी शटर उखड़ गया और एक हिस्सा दुकान के अंदर गिरा था। धमाके में दोनों दुकानों के बीच का पार्टीशन पूरी तरह उड़ गया है। दोनों दुकानें गांव के राजू गुप्ता की थीं, जिन्हें किराए पर दिया गया था। एक में सोनू कटारिया टायर-पंचर का काम करते थे, दूसरी में प्रेम सिंह लववंशी का कियोस्क सेंटर था, जहां इंडेन कंपनी के गैस सिलेंडर रखे थे।

ग्रामीण मांगीलाल ने बताया कि आग लगते ही प्रेम सिंह ने चिल्लाकर लोगों को भागने को कहा और खुद भी भाग गए। एक के बाद एक छह जोरदार धमाके हुए। आसपास का पूरा मोहल्ला खाली हो गया।

दो दुकानें राख के ढेर में बदल चुकी थीं।

दो दुकानें राख के ढेर में बदल चुकी थीं।

स्कूल बचा, छुट्टी ने टाला बड़ा हादसा धमाके वाली दुकान से कुछ ही कदम पर ‘सरस्वती ज्ञान मंदिर’ स्कूल है, जहां कक्षा 1 से 8 तक 200 बच्चे पढ़ते हैं। हादसे के दिन रक्षाबंधन की छुट्टी थी, वरना स्थिति भयावह हो सकती थी।

मौके से थोड़ी दूरी पर कई जगह प्लास्टिक की केनों में पेट्रोल बिकते देखा गया। स्थानीय लोगों ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि गांव में छह से ज्यादा दुकानों पर पेट्रोल का अवैध कारोबार चलता है। सिलेंडर और पेट्रोल का इतना पास होना किसी बड़े हादसे को न्योता है।

पुलिस का दावा- चार सिलेंडर फटे जीरापुर टीआई रवि ठाकुर ने बताया कि मौके से चार सिलेंडर फटे मिले और छह खाली सिलेंडर बरामद हुए। धमाकों से पास के एक मकान की छत पर बंधी दो बकरियों की मौत हो गई। गांव वाले खुलकर नहीं बता रहे कि यहां गैस भरने का काम होता था या नहीं। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सिलेंडर भरवाने गाड़ियां आती थीं। पुलिस ने दुकान संचालक प्रेम सिंह लववंशी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़िए…

बम की तरह फटे सिलेंडर, 100 फीट ऊंची लपटें उठी

राजगढ़ में एक कियोस्क सेंटर में आग लग गई। जिससे वहां रखे गैस सिलेंडरों में एक-एक कर ब्लास्ट होने लगे। गैस सिलेंडर बम की तरह फटे। आग की लपटें करीब 100 फीट की ऊंचाई तक उठी। दूर से ही लपटें दिखाई दे रही थी। बताया जा रहा है कि सिलेंडर के ठीक पास किसी वजह से आग लगने से यह हादसा हुआ। 5 से ज्यादा धमाकों की आवाज आई। पूरी खबर पढ़िए…



Source link