राजनाथ सिंह ने दी रायसेन को बड़ी सौगात, दो साल में तैयार होगी रेल कोच फैक्ट्री, 5000 लोगों को मिलेगा रोजागर

राजनाथ सिंह ने दी रायसेन को बड़ी सौगात, दो साल में तैयार होगी रेल कोच फैक्ट्री, 5000 लोगों को मिलेगा रोजागर


रिपोर्ट: वासु चौरे/दिनेश यादव
Rajnath Singh MP Visit:
रायसेन जिले के उमरिया गांव में रविवार को ‘भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड’ (BEML) की रेल कोच इकाई का भूमिपूजन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया. ये कार्यक्रम औबेदुल्लागंज के दशहरा मैदान में आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

इस परियोजना का नाम ‘ब्रह्मा’ (बीईएमएल रेल हब फॉर मैन्युफैक्चरिंग) रखा गया है. परियोजना के तहत पहले चरण में हर साल 125 से 200 रेल कोच तैयार होंगे, जबकि अगले पांच वर्षों में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 1100 कोच प्रतिवर्ष करने का लक्ष्य रखा गया है. अनुमान है कि इस प्लांट से 5 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा और आसपास के क्षेत्रों का औद्योगिक विकास तेज होगा.

2 साल में तैयार होगी फैक्ट्री
इस मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यह मध्य प्रदेश के लिए बड़ी सौगात है. उन्होंने प्रदेश के लोगों के व्यवहार और संसाधनों की सराहना करते हुए भरोसा दिलाया कि रक्षा मंत्रालय इस परियोजना को समय पर पूरा करेगा. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री दो साल में तैयार हो जाएगी और इससे क्षेत्र की आर्थिक तस्वीर बदल जाएगी. सृष्टि के रचयिता के ब्रह्मा के नाम पर इस परियोजन का नाम रखा गया है. कहा, भारत अब दुनिया के शीर्ष 4 देशों की कतार में है. अब हम 600 करोड़ से बढ़कर 24 हजार करोड़ से ज्यादा का डिफेंस आइटम एक्स्पोर्ट कर रहे हैं.

मध्य प्रदेश अब मॉडर्न प्रदेश
रक्षामंत्री ने आगे कहा, शिवराज जी की 18 सालों की विरासत को सीएम मोहन तेजी आगे बढ़ा रहे हैं. उद्योग धंधों में एमपी तेजी से आगे बढ़ रहा है. अल्प समय में 20 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है. एमपी के पास गुण और संसाधन भी मौजूद है. मध्य प्रदेश को मॉडर्न प्रदेश कहा जाने लगेगा.

परियोजना से पूरा क्षेत्र बदल जाएगा
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, पीएम मोदी और रक्षामंत्री के नेतृत्व में देश सुरक्षित और तेजी से विकसित हो रहा है. उन्होंने मंडीदीप क्षेत्र के औद्योगिक विकास की चर्चा करते हुए कहा, इस परियोजना से पूरा क्षेत्र बदल जाएगा. साथ ही उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि फसल बीमा योजना की राशि उनके खातों में कल जमा की जाएगी.

प्रदेश में खूब आ रहे उद्योग
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, उमरिया की यह रेल कोच इकाई नए दौर का नया इतिहास रचेगी. प्रदेश में उद्योग और निवेश तेजी से आ रहे हैं, भूमि पूजन से लेकर उत्पादन तक की प्रक्रिया को गति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि रेल परियोजना से रायसेन, विदिशा और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार और आर्थिक विकास की नई संभावनाएं पैदा होंगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सौगातें मिलती रहेंगी. केन बेतवा योजना का लाभ मिला रहा है. पार्वती चंबल परियोजना का भी लाभ मिलेगा.

रेलमंत्री वर्चअली जुड़े
वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परियोजना के महत्व और रेलवे के आधुनिकीकरण में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला.



Source link