Last Updated:
Ricky Ponting Picks Top 5 Greatest Batters: रिकी पोंटिंग ने 5 महानतम क्रिकेटर्स का चुनाव किया है. इस लिस्ट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और रोहित शर्मा अपनी जगह बनाने में असफल रहे हैं. पोंटिंग ने ब्रायन लारा के …और पढ़ें

नई दिल्ली. रिकी पोंटिंग ने अपने ऑलटाइम 5 बल्लेबाजों के नाम बताए हैं. पोंटिंग के इस लिस्ट में भारत के 2 दिग्गज अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं. इन दिग्गजों का नाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ है. हालांकि विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों को पोंटिंग ने नजरअंदाज किया है. पोंटिंग ने कहा है कि जिनके खिलाफ उन्होंने खेला उनमें ब्रायन लारा सबसे कुशल बल्लेबाज थे. उन्होंने मॉडर्न क्रिकेट में दो बल्लेबाजों जो रूट और केन विलियम्सन को जगह दी है.
द टाइम्स से पोंटिंग ने कहा, ‘ब्रायन लारा सबसे कुशल बल्लेबाज थे जिनके खिलाफ मैंने खेला. और जब मैं कप्तान था. उन्होंने सबसे ज्यादा मेरी नींद हराम की. सचिन तकनीकी रूप से किसी भी अन्य बल्लेबाज जितने अच्छे थे जिन्हें मैंने देखा है. राहुल द्रविड़ के साथ मैं अब जो रूट को भी वहां रखूंगा और केन विलियमसन को भी.’ रूट के आंकड़े टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में स्पष्ट हैं. पोंटिंग ने कहा कि बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ी को बड़े मैचों के प्रभाव से आंका जाता है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें