रीवा में खदान के पानी में डूबे दो मासूम, मौत: घर से नहाने निकले थे, बदहाल रास्ते से नहीं पहुंच सकी एम्बुलेंस – Rewa News

रीवा में खदान के पानी में डूबे दो मासूम, मौत:  घर से नहाने निकले थे, बदहाल रास्ते से नहीं पहुंच सकी एम्बुलेंस – Rewa News



रीवा के डभौरा थाना क्षेत्र के ग्राम पातिन में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। घूमन गांव में खदान के गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों को सुबह करीब 8 बजे खदान में उतराते हुए दोनों के शव दिखे, जिन्हें बाहर निकाला गया।

.

ग्रामीणों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन बदहाल सड़क और रास्ता न होने के कारण आपातकालीन सेवा मौके पर नहीं पहुंच सकी। बच्चों की पहचान शिव अवतार (10) पिता कमलेश पाल और सुनील (12) पिता देशराज पाल, निवासी पाल परिवार, के रूप में हुई।

सूचना पर डभौरा थाना पुलिस कठिन रास्तों से होते हुए घटनास्थल पहुंची और शवों को डभौरा अस्पताल भेजा। पुलिस के मुताबिक, त्योहार के दिन दोपहर में दोनों बच्चे खदान के भरे हुए पानी में नहाने गए थे, इसी दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई। परिजन उन्हें तलाश कर रहे थे, तभी ग्रामीणों को पानी में शव उतराते मिले।

थाना प्रभारी ऋषभ सिंह बघेल ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।



Source link