लगातार नौवीं जीत… ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

लगातार नौवीं जीत… ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड


Last Updated:

Australia vs South Africa 1st T20: ऑस्ट्रेलिया ने अपना ही लगातार सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराया. उसकी साउथ अफ्रीका पर ये लगातार…और पढ़ें

लगातार नौवीं जीत... ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में तोड़ा अपना ही रिकॉर्डटिम डेविड ने 83 रन की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल अदा किया.

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इंटरनेशनल में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में 17 रन से हरा दिया. इस जीत से ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की टी20 में लगातार यह नौवीं जीत है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में सबसे अधिक 8 मैच लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया था. यह रिकॉर्ड उसने फरवरी 2024 से जून 2024 में बनाया था. टी20 में ऑस्ट्रेलिया की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार यह छठी जीत है.

ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड (2) के रूप में 15 के स्कोर पर बड़ा झटका लगा. इसके बाद जोश इंगलिस (0) और कप्तान मिचेल मार्श (13) भी चलते बने. टीम 30 रन तक टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. यहां से कैमरून ग्रीन ने टिम डेविड के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन जोड़ते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की. ग्रीन 13 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद डेविड ने बेन ड्वारशुइस (17) के साथ सातवें विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर की ओर ला दिया. टिम डेविड 52 गेंदों में आठ छक्कों और चार चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

साउथ अफ्रीका की ओर से युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने सर्वाधिक चार शिकार किए. जबकि कगिसो रबाडा ने दो विकेट झटके. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी. साउथ अफ्रीका 48 के स्कोर तक कप्तान एडेन मार्करम (12), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस (14) और डेवाल्ड ब्रेविस (2) के विकेट गंवा चुकी थी. यहां से रयान रिकेल्टन ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभालने की कोशिश की. स्टब्स 37 रन बनाकर आउट हुए, जबकि रिकेल्टन ने 55 गेंदों में 71 रन जोड़े.

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 मैच 12 को खेला जाएगा

ऑस्ट्रेलिया की ओर से अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और बेन ड्वारशुइस ने तीन-तीन विकेट लिए. जबकि लेग स्पिनर एडम जांपा को दो विकेट हाथ लगे. दूसरे टी20 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें 12 अगस्त को इसी मैदान पर भिड़ेंगी.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

लगातार नौवीं जीत… ऑस्ट्रेलिया ने टी20 में तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड



Source link