विदिशा जिले के कुरवाई पुलिस ने वेयरहाउस चोरी के दो मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ट्रैक्टर, नकदी और चोरी गया अनाज समेत कुल 7 लाख 50 हजार रुपये का माल बरामद किया है। रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ के
.
जानकारी के अनुसार एक वेयरहाउस से 39 कट्टी सोयाबीन (कीमत 72 हजार रुपये) और दूसरे से 120 बोरी मसूर (कीमत 90 हजार रुपये) चोरी की गई थी। दोनों वारदातों में कुल 1.62 लाख रुपये का अनाज चोरी हुआ था।
पुलिस ने ट्रैक्टर को भी जब्त किया है।
अन्य आरोपियों को पकड़ने दे रहे दबिश
गिरफ्तार आरोपियों में भूपेन्द्र सिंह (19), छोटू (25), पवन (25), गजेन्द्र (19) – सभी ग्राम आमखेड़ा, थाना भानगढ़ के निवासी हैं। पांचवां आरोपी शिवा (32) वीर सावरकर वार्ड, वीना, जिला सागर का रहने वाला है। जांच में सामने आया है कि ये आरोपी मंडी बमौरा और पठारी थानों में भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। पुलिस टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही सभी को पकड़कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।