आगर मालवा में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में भिलाला समाज ने रविवार को चल समारोह निकाला गया। हर वर्ष 9 अगस्त को मनाए जाने वाले इस दिवस को इस वर्ष रक्षा बंधन के कारण एक दिन बाद मनाया गया।
.
दोपहर 12 बजे पुरानी कृषि उपज मंडी से चल समारोह की शुरुआत हुई। इसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन पर युवक मनमोहक नृत्य करते रहे। समाज के प्रतीक झंडों के साथ शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई छावनी स्थित कंपनी गार्डन के कम्युनिटी हॉल पहुंची।
यहां सभा के दौरान समाज जनों ने आदिवासी नायकों का स्मरण किया। उन्होंने बिरसा मुंडा और टंट्या मामा जैसे क्रांतिकारियों के जीवन और संघर्ष पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने इन महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने आदिवासी एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। साथ ही अपनी संस्कृति के संरक्षण और समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता जताई। पूरे आयोजन के दौरान उत्साह, पारंपरिक संस्कृति और एकजुटता का अनोखा दृश्य देखने को मिला।