सतना में रातभर हुई रिमझिम बारिश: मानसून के 70 दिनों में ही नागौद और बरौंधा तहसील में 100% से अधिक बारिश – Satna News

सतना में रातभर हुई रिमझिम बारिश:  मानसून के 70 दिनों में ही नागौद और बरौंधा तहसील में 100% से अधिक बारिश – Satna News



सतना में शनिवार को देर शाम से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो रविवार की सुबह तक जारी रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री दर्ज किय

.

मानसून आने के बाद जिले भर में लगातार झमाझम बारिश हुई है। इसके कारण मात्र 2 माह 10 दिन में ही 2 तहसीलों में शतप्रतिशत से अधिक बारिश हो चुकी है। मानसून सीजन के अभी 50 दिन शेष हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने चालू मानसून सीजन में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की जानकारी दी है।

18 जून को सतना समेत रीवा संभाग में मानसून ने दस्तक दी थी। इसके बाद जिले भर में रुक-रुककर लगातार कभी झमाझम तो कभी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। इसके परिणामस्वरूप 70 दिन में ही जिले में वार्षिक वर्षा का 29.5 इंच यानी 83 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। चालू मानसून सीजन 1 जून से 10 अगस्त तक जिले में औसत वर्षा 29.5 इंच यानी 83 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 7 इंच अधिक है। सर्वाधिक बारिश नागौद में 35.6 इंच (100 प्रतिशत) और बरौंधा में 38.4 इंच (107 प्रतिशत) दर्ज की गई है।

रघुराजनगर में 35.1 इंच (98 प्रतिशत) और उचेहरा में 33.5 इंच (95 प्रतिशत) बारिश हुई है। सबसे कम बारिश जसो में 15.3 इंच (42 प्रतिशत) दर्ज की गई है। बिरसिंहपुर में 26.3 इंच (73 प्रतिशत), रामपुर बाघेलान में 27.5 इंच (75 प्रतिशत) और सोहावल में 25 इंच (70 प्रतिशत) बारिश हो चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा साढ़े 35 इंच है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 18 इंच वर्षा दर्ज की गई थी।



Source link