सागर के बीना में रातभर में हुई 6 इंच बारिश: जिले की सामान्य बारिश का 66% कोटा पूरा, 13 अगस्त से तेज बारिश होने का अनुमान – Sagar News

सागर के बीना में रातभर में हुई 6 इंच बारिश:  जिले की सामान्य बारिश का 66% कोटा पूरा, 13 अगस्त से तेज बारिश होने का अनुमान – Sagar News


सागर जिले में रात में हुई बारिश।

अगस्त माह की शुरुआत से ही सागर में बारिश का दौर थमा था। जिससे दिन और रात के तापमान में उछाल आया। वातावरण में उमस बढ़ने से लोगों के गर्मी से हाल बेहाल है। लेकिन शनिवार शाम अचानक मौसम बदला। रात के समय जिले के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई। इस दौरान सबसे

.

रविवार सुबह से सागर समेत जिले में बादल छाए हुए हैं। अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम पारा 23.3 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, जिले में बारिश के इस सीजन में 1 जून से अब तक 819.4 मिमी यानी 32.3 इंच औसत बारिश हो चुकी है। इस प्रकार जिले की सामान्य औसत बारिश 1230.5 मिमी की तुलना में 66.5 प्रतिशत पानी गिर चुका है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया एक्टिव होने से 13 अगस्त से फिर मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। अगस्त के दूसरे पखवाड़े में बारिश का दौर बना रहेगा। पिछले 24 घंटों में जिले में हुई बारिश पिछले 24 घंटों में सागर जिले में 25.1 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा बारिश बीना में 152.6 मिमी हुई है। इसके अलावा सागर में 7.5, जैसीनगर में 10.4, राहतगढ़ में 3.1, खुरई में 7, मालथौन में 20, गढ़ाकोटा में 19.2, रहली में 6.4, देवरी में 40.2 और केसली में 35.2 मिमी पानी गिरा है।

रविवार सुबह से आसमान में छाए बादल।

जिले में अब तक हुई बारिश जिले में 1 जून से अब तक अब तक 819.4 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले साल 10 अगस्त तक 781.8 मिमी औसत बारिश हुई थी। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार, 1 जून से 10 अगस्त तक सागर में 627.5 मिमी, जैसीनगर में 737.5, राहतगढ़ में 1069.1, बीना में 824.4, खुरई में 866.7, मालथौन में 791.3, बंडा में 689, शाहगढ़ में 742.8, गढ़ाकोटा में 726.4, रहली में 682.2, देवरी में 1061.8 और केसली में 1013.9 मिमी पानी गिर चुका है।



Source link