सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना में बारिश से हाहाकार! हर तरफ भरा पानी, कलेक्टर खुद उतरे, जानें अगले 24 घंटे का हाल

सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना में बारिश से हाहाकार! हर तरफ भरा पानी, कलेक्टर खुद उतरे, जानें अगले 24 घंटे का हाल


Last Updated:

MP Rainfall Update: सागर, पन्ना, छतरपुर, दमोह में शनिवार को एक सप्ताह बाद झमाझम बारिश होने से गर्मी से राहत मिली, वहीं, कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए. सागर के बीना में 3 घंटे में 6 इंच बारिश होने से पूरा शहर पानी पानी हो गया. देखें PHOTOS

बीना के अलावा देवरी केसली में दो-दो इंच बारिश हुई तो गढ़ाकोटा में 1 इंच बारिश दर्ज की गई, इसके अलावा जिले भर में कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गई.

बारिश

बीना में 6 इंच बारिश होने की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी अंडरपास से निकलने वाली वाहन चालकों को हुई. अंडरपास में चार फीट तक पानी भर गया था. यह शहर चारों तरफ से रेल लाइन से घिरा हुआ है.

सागर मौसम बारिश

दमोह जिले में भी 4 इंच बारिश होने से निचली कॉलोनीयों में पानी भर गया. घरों में चार फीट पानी भरने से हाल बेहाल हो गए. फिर जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाला. कलेक्टर खुद तीन फीट पानी में दिखाई दिए.

मौसम बारिश

मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में फिर कहीं पर झमाझम बारिश होने का अपडेट जारी किया है. इसमें तेज हवाएं चलने के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.

सागर

सागर जिले की औसत बारिश 819 मिली मीटर यानी की 33 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सीजन का कोटा पूरा करने के लिए 1250 mm जरूरत रहती है. अब 15 इंच बारिश होने पर कोटा पूरा हो जाएगा.

सागर मौसम

देवरी चौधरी गांव में नाले में मगरमच्छ दिखने से ग्राम में हड़कंप मच गया. वन विभाग द्वारा लोगों को नाले के पास जाने से रोकने की मुनादी कराई है. दरअसल, सुनार नदी मगरमच्छों का कुनबा बढ़ रहा है, जिस कारण सुनार नदी सहित विभिन्न नदी, नालों में मगरमच्छ दिख रहे हैं.

बारिश अलर्ट

पन्ना और छतरपुर जिले में अभी कुछ जगहों पर झमाझम बारिश देखने को मिली, इन में भी अगली 24 घंटे के लिए कहीं-कहीं मध्यम तेज बारिश हो सकती है.

सागर

दमोह में सुभाष कॉलोनी में वह तीन-चार फीट तक पानी भर गया. पूरा जिला प्रशासन यहां पर आ गया. लगातार सब जगह का जायजा लिया जा रहा है. कलेक्टर जल भराव क्षेत्र में स्वयं खड़े होकर लोगों को घर से निकलवा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे थे.

homemadhya-pradesh

MP Rain: सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना में बारिश से हाहाकार! जानें अगले 24 का हाल



Source link