हरदा में खरीफ मौसम 2025 के लिए किसानों को सुगमता से यूरिया उर्वरक उपलब्ध कराने हेतु कल (सोमवार) वितरण किया जाएगा। कृषि उप संचालक जवाहरलाल कास्दे ने इसकी जानकारी दी है।
.
सोमवार सुबह 8 बजे से जिले के विभिन्न केंद्रों पर यूरिया का वितरण शुरू होगा। विपणन संघ गोदाम हरदा में 370.92 मीट्रिक टन, टिमरनी में 326.34 मीट्रिक टन और छीपाबड़ में 324.805 मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध होगा। विपणन संघ टिमरनी उपकेंद्र रहटगांव में 93.155 मीट्रिक टन, विपणन समिति खिरकिया में 125 मीट्रिक टन तथा एमपी एग्रो के माध्यम से 185 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण होगा।
इसके अलावा, जिले के निजी विक्रेताओं से भी किसान यूरिया खरीद सकते हैं। शिवशक्ति टेमागांव (50 मीट्रिक टन), मेकलसुता हंडिया (50 मीट्रिक टन), मां नर्मदा हरदा (37.75 मीट्रिक टन), राजपूत एग्रो सिराली (44 मीट्रिक टन), हार्दिक कृषि हरदा (53 मीट्रिक टन), गुर्जर कृषि हरदा (13.5 मीट्रिक टन), मां रेवा एग्रो हरदा (20 मीट्रिक टन), गुरुकृपा रहटगांव (70 मीट्रिक टन) समेत अन्य निजी विक्रेताओं के यहां से भी यूरिया उपलब्ध होगा।
सेवा सहकारी समितियों में भी यूरिया का भंडारण किया गया है। मुहालकला (44 मीट्रिक टन), रवांग (22 मीट्रिक टन), राजाबरारी (22 मीट्रिक टन), आलमपुर (22 मीट्रिक टन), रहटगांव (22 मीट्रिक टन), छिदगांवमेल (47 मीट्रिक टन), गोदागांवकला (25 मीट्रिक टन) समेत अन्य समितियों में भी यूरिया उपलब्ध है।
किसान भाई पैक्स समिति के नियमित सदस्य पात्रता अनुसार यूरिया उर्वरक खरीद सकते हैं। इस व्यवस्था से किसानों को खरीफ सीजन के लिए यूरिया की कमी नहीं होगी और वे अपनी आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकेंगे।