हाइब्रिड होने जा रही मारुति की 4 धांसू कारें, मिलेगा 40kmpl तक माइलेज, जानें कब होंगी लॉन्च

हाइब्रिड होने जा रही मारुति की 4 धांसू कारें, मिलेगा 40kmpl तक माइलेज, जानें कब होंगी लॉन्च


Last Updated:

मारुति सुजुकी 2026 तक तीन हाइब्रिड पावरट्रेन लॉन्च करेगी, जिसमें फ्रॉन्क्स, बलेनो और नई एमपीवी शामिल हैं. स्विफ्ट 2027 और ब्रेज़ा 2029 में हाइब्रिड तकनीक के साथ आएंगी.

हाइब्रिड होने जा रही मारुति की 4 धांसू कारें, मिलेगा 40kmpl तक माइलेज
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने कंफर्म किया है कि कंपनी अपनी भविष्य की कारों के लिए एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम कर रही है, खासकर एंट्री और मिड-लेवल सेगमेंट में. यह हाइब्रिड तकनीक टोयोटा की सीरीज पैरेलल हाइब्रिड सिस्टम से अलग होगी और काफी सस्ती भी होगी. मारुति फ्रॉन्क्स वह पहला मॉडल होगा जिसमें ब्रांड का इन-हाउस डिवेलप्ड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन होगा. हालांकि, इसकी ऑफिशियल लॉन्च टाइमलाइन अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन यह मॉडल 2026 में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है.

नई सब-4 मीटर एमपीवी
नई जनरेशन की मारुति बलेनो दूसरी कार होगी, इसके बाद मारुति सुजुकी की नई सब-4 मीटर एमपीवी आएगी. आने वाली बलेनो में पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ-साथ डिजाइन और इंटीरियर में बड़े अपडेट मिलने की संभावना है. नई कॉम्पैक्ट एमपीवी सुजुकी स्पेसिया पर आधारित होगी, जो पहले से ही जापान में बिक्री पर है. ये दोनों मॉडल 2026 में सड़कों पर आ सकते हैं. इससे मारुति सुजुकी के पास 2026 तक तीन अलग-अलग प्रकार के हाइब्रिड पावरट्रेन होंगे: माइल्ड हाइब्रिड, इन-हाउस मजबूत हाइब्रिड और टोयोटा-सोर्स्ड हाइब्रिड सिस्टम.

हाइब्रिड मारुति कारें संभावित लॉन्च
मारुति फ्रोंक्स 2026
मारुति बलेनो 2026
मारुति स्विफ्ट 2027
मारुति ब्रेजा 2029

स्विफ्ट हाइब्रिड
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्विफ्ट हैचबैक और ब्रेज़ा सबकॉम्पैक्ट एसयूवी भी नई सीरीज हाइब्रिड तकनीक से पावर्ड होंगी. नई जनरेशन की स्विफ्ट 2027 में हाइब्रिड होगी, जबकि अगली जनरेशन की ब्रेज़ा 2029 में मारुति सुजुकी की नई हाइब्रिड तकनीक के साथ डेब्यू करेगी. दोनों मॉडलों में बेहतर स्टाइलिंग और इंटीरियर होने की संभावना है.

मारुति की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक कैसे काम करेगी?
इंडो-जापानी ऑटोमेकर एक सीरीज हाइब्रिड सेटअप डिवेलप कर रहा है जो केवल एक जनरेटर या रेंज एक्सटेंडर के रूप में काम करता है. हाइब्रिड सिस्टम से जेनेरेट हुई बिजली सीधे एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देगी जो पहियों को चलाएगी, जिससे यह सीरीज-पैरेलल सेटअप की तुलना में ज्यादा सिंपल कॉन्फ़िगरेशन बन जाएगी. मारुति की हाई-एंड एसयूवी टोयोटा-सोर्स्ड स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम से पावर्ड होगी. कार निर्माता अपने नए हाइब्रिड सिस्टम को Z12E, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगा जो वर्तमान में स्विफ्ट को पावर देता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाली हाइब्रिड मारुति कारें 35 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देंगी.

homeauto

हाइब्रिड होने जा रही मारुति की 4 धांसू कारें, मिलेगा 40kmpl तक माइलेज



Source link