Last Updated:
Shubman Gill Likely To Be Named India’s T20I Vice Captain: इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में सफलतापूर्वक टीम इंडिया का नेतृत्व करने के बाद शुभमन गिल को एशिया कप 2025 के लिए भारत की टी20 टीम का उप कप्तान बनाया जा…और पढ़ें

नई दिल्ली. ऑलरांडर हार्दिक पंड्या नहीं बल्कि शुभमन गिल को एशिया कप में टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया जा सकता है. गिल ने अपनी कप्तानी का परिचय इंग्लैंड दौरे पर दिया था. उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई. इंग्लैंड के सफल दौरे के बाद गिल की टी20 टीम में वापसी तय है. वह एशिया कप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. 25 साल के गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर कप्तान के तौर पर गए थे जहां उन्होंने रनों की बरसात कर दी. गिल ने टीम की मोर्चे से अगुआई की थी . 9 सितंबर से शुरू होने वाले एिशया कप में भारत 10 को यूएई के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा. इसके बाद टीम इंडिया 14 सितंबर को अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी.
अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी हाल के टी20 मैचों में काफी प्रभावी रही है. शुभमन गिल के हाल के आईपीएल प्रदर्शन गुजरात टाइटन्स के साथ असाधारण रहे हैं. पिछले तीन सीजन में उन्होंने 890 रन 157.80 की स्ट्राइक रेट से, 426 रन 147.40 की स्ट्राइक रेट से, और 650 रन 155.88 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उनकी बेहतर स्ट्राइक रेट और निरंतर रन बनाने की क्षमता ने उनके टी20 टीम में वापसी के मामले को मजबूत किया है.
ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल जो वर्तमान में भारत के वनडे में उप कप्तान हैं उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. उन्हें 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने की भी संभावना है. गिल इस समय दलीप ट्रॉफी में खेलने की तैयारी कर रहे हैं. एशिया कप का आयोजन 9 से 28 सितंबर से यूएई में होगा.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें