होटल में युवती के साथ था ‘मौलाना’, पुलिस ने पकड़ा तो खुद को बताया भाई, फिर मोबाइल में दिखी सारी सच्चाई

होटल में युवती के साथ था ‘मौलाना’, पुलिस ने पकड़ा तो खुद को बताया भाई, फिर मोबाइल में दिखी सारी सच्चाई


Last Updated:

Ujjain News: महाकाल की नगरी के एक होटल से एक युवक को युवती के साथ पुलिस ने पकड़ा. ये लोग बिना आईडी के कमरा लेकर रह रहे थे. पुलिस ने होटल की भी जांच शुरू कर दी है…

होटल में युवती के साथ था 'मौलाना', पकड़ा गया तो बताया भाई, मोबाइल से खुली पोलउज्जैन के होटल में आरोपी मौलाना.
Ujjain News: उज्जैन में रक्षाबंधन के दिन गजब कांड सामने आया. महाकाल मंदिर क्षेत्र में कोटा (राजस्थान) के एक विशेष समुदाय के युवक सादिक उर्फ मौलाना को हिंदू युवती के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार, युवक बिना आईडी प्रूफ के होटल में रुकना चाहता था. उसके काफी होटल में पूछताछ की. काफी प्रयास के बाद उसे एक होटल मिल गया.

महाकाल मार्ग स्थित लोहे के पुल पर स्थित होटल डिमांड ने आरोपी मौलाना को बिना आईडी के रूम उपलब्ध करा दिया. युवक और युवती उसी में ठहर गए. लेकिन, इस बात की भनक हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को लग गई. सूचना मिलते ही संगठन के लोग होटल पहुंचे और पुलिस को भी बुला लिया. फिर होटल में ठहरे युवक-युवती को कमरे में जाकर पकड़ा.

खुद को बताया युवती का भाई
जब पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ा तो जांच के दौरान उसने खुद को ‘मौलाना’ और युवती का भाई बताया. उसने अपना नाम सादिक बताया. लेकिन, पुलिस को सादिक और युवती के संबंध पर संदेह हुआ. पुलिस ने उसका मोबाइल फोन चेक करने की बात कही. पहले तो उसने आना-कानी की, लेकिन दबाव बनाने पर मोबाइल निकाल कर दिया.

मोबाइल से खुली पोल, बोलती बंद
पुलिस ने जब मोबाइल चेक किया तो उसमें उक्त युवती के साथ ही अन्य महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो मिले. इसके बाद युवक और युवती दोनों की बोलती बंद हो गई. फिलहाल, पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है, जबकि युवक से पूछताछ जारी है. वहीं, होटल डिमांड के प्रबंधन द्वारा बिना आईडी प्रूफ कमरे देने के मामले की भी जांच की जा रही है.

homemadhya-pradesh

होटल में युवती के साथ था ‘मौलाना’, पकड़ा गया तो बताया भाई, मोबाइल से खुली पोल



Source link